Site icon Live Bharat

समाजवादी पार्टी ने रिमाइन्डर पत्र द्वारा पुनः मांग की है कि लखनऊ आई0 जी0 रेन्ज पुलिस के पद पर कार्यरत श्रीमती लक्ष्मी सिंह को तत्काल प्रभाव से हटाया जाए

दिनांकः11.02.2022
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव श्री राजेन्द्र चौधरी ने मुख्य चुनाव आयुक्त भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली  को पत्र लिखकर लखनऊ आई0 जी0 रेन्ज पुलिस के पद पर कार्यरत श्रीमती लक्ष्मी सिंह को तत्काल प्रभाव से जनपद से स्थानान्तरित कराने के सम्बन्ध में रिमाइन्डर पत्र भेजा है।
श्री राजेन्द्र चौधरी ने कहा है कि उत्तर प्रदेश विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 में 170-सरोजिनी नगर विधान सभा क्षेत्र जनपद लखनऊ में भा0 ज0 पा0 प्रत्याशी श्री राजेश्वर सिंह की पत्नी श्रीमती लक्ष्मी सिंह लखनऊ आई0 जी0 रेन्ज पुलिस के पद पर कार्यरत हैं तथा अपने पति श्री राजेश्वर सिंह भा0 ज0 पा0 प्रत्याशी के पक्ष में मतदान के लिए पद का दुरुपयोग करके पुलिस विभाग के कर्मचारियों तथा मतदाताओं पर दबाव बना रही है जिससे चुनाव प्रभावित हो रहा है।
स्मरणीय है समाजवादी पार्टी ने दिनांक 07.02.2022 को शिकायती पत्र देकर श्रीमती लक्ष्मी सिंह को तत्काल प्रभाव से हटाने की मांग की थी। जिस पर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई।
समाजवादी पार्टी ने रिमाइन्डर पत्र द्वारा पुनः मांग की है कि लखनऊ आई0 जी0 रेन्ज पुलिस के पद पर कार्यरत श्रीमती लक्ष्मी सिंह को तत्काल प्रभाव से हटाया जाए, जिससे कि स्वतंत्र, निष्पक्ष, निर्भीक, चुनाव हो सके।
समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री नरेश उत्तम पटेल ने मुख्य चुनाव आयुक्त भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली को पत्र भेजकर शिकायत की है कि उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों में पुलिस कर्मियों से उनके मतदाता पहचान पत्र संख्या, विधान सभा का नाम व संख्या, मतदेय स्थल व क्रमांक संख्या का विवरण लिया जा रहा है, परन्तु पोस्टल मत उन्हे उपलब्ध नही कराया जा रहा है।
श्री पटेल ने लिखा है कि उत्तर प्रदेश विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 में उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों में पुलिस कर्मियों से उनके मतदाता पहचान पत्र संख्या, विधान सभा का नाम व संख्या, मतदेय स्थल (बूथ) व क्रमांक संख्या का विवरण लिया जा रहा है, कई जनपदांे से शिकायत प्राप्त हो रही है कि पुलिस कर्मियों को पोस्टल मत नहीं दिया जा रहा है जिससे बड़ी संख्या में पुलिस कर्मी पोस्टल मत से मतदान करने से वंचित रह जायेगे व स्वतंत्र, निष्पक्ष, निर्भीक चुनाव सम्पन्न नहीं हो सकेगा।
समाजवादी पार्टी ने मांग की है कि उपरोक्त शिकायत को संज्ञान में लेकर तत्काल प्रभाव से कार्यवाही की जाय तथा पुलिस कर्मियों को पोस्टल मत से मतदान सुनिश्चित कराया जाय व आदर्श आचार संहिता का सख्ती के साथ पालन सुनिश्चित कराया जाय।
(राजेन्द्र चौधरी)
मुख्य प्रवक्ता

Exit mobile version