Site icon Live Bharat

सफाई सेवकों ने दिया अल्टीमेटम सीनियर डिप्टी मेयर Raman Bakshi और पार्षद जतिंदर सोनिया को चेतावनी

ब्रेकिंग : अमृतसर के सफाई सेवकों ने दी सीनियर डिप्टी मेयर Raman Bakshi और पार्षद जतिंदर सोनिया को अल्टीमेटम नज़र से नज़र मिलाकर बात करें वर्ना बुधवार बिना हड़ताल करेंगे घेराव, घर के बाहर कूड़ा फैंक करेंगे इज़हार दोनों पर सफाई सेवकों पर मान-हानि शब्दों को सदन में कहने का आरोप लाइव भारत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ही सीनियर डिप्टी मेयर से की फ़ोन पर बात तो बात ही पलट गई लाइव भारत ने पूछे कॉन्फ्रेंस करने वालों से तीखे सवाल

Exit mobile version