दिनांकः07.02.2022
समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री नरेश उत्तम पटेल ने मुख्य चुनाव आयुक्त भारत निर्वाचन आयोग निर्वाचन सदन, नई दिल्ली को पत्र लिखकर जिलाधिकारी पुलिस अधीक्षक, मुख्य विकास अधिकारी द्वारा उत्तर प्रदेश के पुलिस कर्मचारियों, राज्य कर्मचारियों से मतदाता पहचान पत्र, आधार कार्ड, हस्ताक्षरित फोटो जमा कराये जाने के विरूद्ध शिकायतों पर तत्काल कार्यवाही किये जाने की मांग की है।
श्री पटेल ने लिखा है कि उत्तर प्रदेश विधान सभा सामान्य-निर्वाचन 2022 में कई जनपदों से लगातार जानकारी प्राप्त हो रही है कि जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, मुख्य विकास अधिकारी द्वारा उत्तर प्रदेश के पुलिस कर्मचारियों, राज्य कर्मचारियों से मतदाता पहचान पत्र, आधार कार्ड, हस्ताक्षरित फोटो दबाव बनाकर जमा कराया जा रहा है अन्यथा उन्हें निलंबित करने की धमकी दी जा रही है, जिससे पुलिस विभाग तथा राज्य कर्मचारियों में भय व्याप्त हो गया है। उन्हे आशंका है कि वे मतदान से वंचित हो सकते है और उनके मतदाता पहचान पत्र, आधार कार्ड, हस्ताक्षरित फोटो का दुरूपयोग हो सकता है। यह गम्भीर मामला है।
समाजवादी पार्टी ने मांग की है कि उपरोक्त शिकायतों को संज्ञान में लेकर ऐसे अधिकारियों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जाय तथा उन्हे निर्वाचन कार्य से हटाया जाय, जिससे स्वतंत्र, निष्पक्ष, निर्भीक चुनाव सम्पन्न हो सके।
(राजेन्द्र चौधरी)
मुख्य प्रवक्ता