Site icon Live Bharat

श्री नरेश उत्तम पटेल ने मुख्य चुनाव आयुक्त भारत निर्वाचन आयोग निर्वाचन सदन, नई दिल्ली को पत्र लिखकर शिकायत की

 दिनांकः29.01.2022 

समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री नरेश उत्तम पटेल ने मुख्य चुनाव आयुक्त भारत निर्वाचन आयोग निर्वाचन सदन, नई दिल्ली को पत्र लिखकर शिकायत की है कि मुरादाबाद मण्डलायुक्त श्री अजय कुमार व पुलिस अधीक्षक रामपुर भा0ज0पा0 कार्यकर्ता के रूप में कार्य कर रहे है अतः इनको तत्काल प्रभाव से स्थानान्तरित किया जाय।

श्री पटेल ने कहा कि उत्तर प्रदेश विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2022 में मुरादाबाद मण्डलायुक्त श्री अजय कुमार व पुलिस अधीक्षक रामपुर सत्तारूढ़ दल भा0ज0पा0 के कार्यकर्ता के रूप में कार्य कर रहे है जिससे चुनाव प्रभावित हो रहा है तथा आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन हो रहा है। मतदाताओं में भय व्याप्त हो गया है।

अतः स्वतंत्र, निष्पक्ष, निर्भीक चुनाव सम्पन्न कराने के लिए मुरादाबाद के मण्डलायुक्त श्री अजय कुमार व पुलिस अधीक्षक रामपुर को तत्काल प्रभाव से स्थानान्तरित कराया जाय तथा आदर्श आचार संहिता का सख्ती से पालन सुनिश्चित कराया जाय।
(राजेन्द्र चौधरी)
मुख्य प्रवक्ता

Exit mobile version