वोकेशनल अध्यापकों ने अपनी मांगों को लेकर पटियाला शहर का बस स्टैंड चौक जाम कर नारेबाजी की

0
339

आज पटियाला शहर के बस स्टैंड चौक को वोकेशनल अध्यापकों जिनमें बड़ी गिनती में महिलाएं अध्यापक भी शामिल थी ने जाम कर अपना रोष प्रदर्शन जाहर किया इस प्रदर्शन का कारण था कि वोकेशनल टीचर्स को पक्के टीचर की बराबर तनख्वाह नहीं मिलती मगर काम ज्यादा लिया जाता है और अगर किसी महिला अध्यापक को मैटर नीति लीव चाहिए होती है तो वह भी नहीं मिलती बल्कि उसे अपना शिफा देना पड़ता है इन सभी चीजो को लेकर आज प्रदर्शन कार्यो ने यह मानकी कि हमें अपना हक मिलना चाहिए अगर हम काम ज्यादा करते हैं तो हमें बाबा की तनख्वाह भी मिलनी चाहिए