Site icon Live Bharat

रिमोट कंट्रोल से चलती है सरकारें – बच के

रिमोट को नहीं वोट दें लोकल को  -गढ़ी

रिमोट कंट्रोल से चलती है सरकारें – बच के

बसपा प्रधान गढ़ी ने साधा निशाना-

पंजाब की सरकार को दिल्ली में बैठा परिवार /हुक्मरानों द्वारा  रिमोट कंट्रोल से चलाया जाता है , जब चाहे सीएम बदल दिया जाता है जब चाहे कोई भी  तानाशाही हुक्म सुना दिया जाता है ।

गढ़ी ने कहा कि पंजाब के लोग कोई भेड़ बकरियां नहीं हैं जिन्हें रिमोट से चलाया जाए यदि पंजाब की खुशहाली व कर्जे से मुक्ति चाहिए तो पंजाब के लोगों को पंजाब मूल की  पार्टी की सरकार चुननी पड़ेगी। इस बार बसपा अकाली गठजोड़ के अलावा और कोई भी दल ऐसा नहीं है जिसकी जड़े शुरू से पंजाब  में हों व जिसके हुक्मरान भी पंजाब के लोगों का दुख दर्द समझते हों ।
गढ़ी ने कहा कि अब पंजाब के सुनहरे भविष्य का  बटन दबाने में कुछ घंटे ही बचे हैं ; पंजाब की जनता से मेरी पुरजोर अपील है कि अपना मन बना ले व बसपा अकाली गठजोड़ को ही चुने।

Exit mobile version