Site icon Live Bharat

मोबाइल विंग ने किये 1 किलो सोने सहित 2 आरोपी गिरफ्तार

पंजाब और राजस्थान के व्यापारियों के बीच होने वाली सोने की स्मगलिंग के एक बड़े रैकेट का पर्दाफाश अमृतसर के एक्साइज एंड टैक्सेशन विभाग ने किया है जिसमें कि उनके विंग के द्वारा 1 किलो से अधिक सोने के आभूषण पकड़े गए हैं जो कि पंजाब से बनकर राजस्थान में जाने थे दरअसल पंजाब में बड़े स्तर के ऊपर सोने के आभूषण का निर्माण होता है इसलिए त्योहारों के दिनों में राजस्थान के व्यापारी यहां से बिना बिल के माल लेकर जाते थे और इस में अवैध सोना होता था जिसका जो है समान तैयार की ताजा-ताजा और इस बीच विभाग ने इस को पकड़ने में सफलता हासिल की है इसमें दो पारियों को पकड़ा गया है जिनको की भारी-भरकम जुर्माना लगाया जाएगा और यह एक बड़ी रिकवरी है जो कि तारों से पहले की गई है देखिए सोने के आभूषणों का बड़ा जखीरा एक्साइज एंड टैक्सेशन के हत्थे चढ़ा

Exit mobile version