Site icon Live Bharat

मैं भी हूं एक किसान का बेटा इसीलिए उगाई धान की फसल

अमृतसर के सांसद गुरजीत सिंह औजला की एक तस्वीरें सामने आई थी जिसमें वह धान की फसल लगाते हुए नजर आ रहे थे वही आज गुरजीत सिंह औजला के साथ हमने जब बात की तो बताया कि वह शुरू से ही किसानी परिवार के साथ जुड़े हुए थे और उनके पिता काम भी किसानी ही था इसलिए जब वह वहां पर पहुंचे तो उन्होंने धान की फसल की बिजाई भी की

उन्होंने कहा कि जब तक प्रवासी हमारे देश में वापस नहीं आ जाते तब तक हम लोगों को खुद को ही अपनी फसल की बिजाई करनी चाहिए ताकि हम लोग इसे ज्यादा पैसा कमा सकें वही उन्होंने अमृतसर के सरपंच और विधायकों को भी विनती की है कि वह भी किसानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर उनका साथ दें गुरजीत सिंह औजला ने कहा कि पढ़े लिखे नौजवान भी इस काम में आए और इसको लाभ कारी जरूर बनाएं क्योंकि अगर पढ़े लिखे नौजवान इस में आएंगे तो वह काम भी बढ़िया तरीके के साथ कर सकेंगे

Exit mobile version