मरहूम कुलवंत कौर के परिवार के साथ दुख बांटने पहुंचे बलवीर रानी सोढ़ी
कहा: जल्द परिवार को जल्द दिलवायेंगे न्याय
चंडीगढ़ , 16 दिसंबर ()
पंजाब प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष बलवीर रानी सोढ़ी ने जगराओं में मरहूम कुलवंत कौर के परिवार के घर का दौरा किया और परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा कि वह मामले की गहन जांच कर और गृह मंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा से मुलाकात कर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की पूरी कोशिश करेंगे ।

उल्लेखनीय है कि दिवंगत कुलवंत कौर ने इसी महीने 10 दिसंबर को अंतिम सांस ली थी। कुलवंत कौर लगातार 16 साल तक बिस्तर पर लेटी रही और जीवन-मृत्यु का संघर्ष करती रही। एक तरफ कुलवंत अपनी जिंदगी की जंग लड़ रहा थी तो दूसरी तरफ कुलवंत कौर का पूरा परिवार उसे इंसाफ दिलाने के लिए लगातार प्रयास कर रहा था । लेकिन इन सबके उलट न तो कुलवंत कौर जिंदगी की जंग जीत पाई और न ही उनके परिवार को उनकी बेटी के लिए इंसाफ मिला । उल्लेखनीय है कि 2005 में कुलवंत कौर के भाई इकबाल पर हत्या का आरोप लगा , जिसके कारण इकबाल की बहन कुलवंत कौर और उसकी माँ को गिरफ्तार किया गया। इस बीच कुलवंत कौर को पुलिस ने कई बार अमानवीय यातना दी और कई बार बिजली का झटका लगा। जिससे कुलवंत कौर मानसिक और शारीरिक रूप से विकलांग होने के बाद लगातार 16 साल तक बिस्तर पर पड़ी रही और आखिरकार 10 दिसंबर को उसकी मौत हो गई।
बाकस:
परिवार से मुलाकात के दौरान भावुक हुए मैडम सोढी :
पंजाब प्रदेश महिला कांग्रेस के अध्यक्ष बलवीर रानी सोढ़ी जब वह परिवार से मिले तो वह कई बार भावुक हुए और परिवार के सदस्यों को गले लगाते हुए उन्होंने कहा कि वह पीड़ित परिवार को हर कीमत पर न्याय दिलाएंगे। उन्होंने कहा कि गहन जांच के बाद इसमें शामिल सभी पुलिस अधिकारियों के नामों पर कानूनी प्रक्रिया के तहत कार्रवाई की जाएगी । इस अवसर पर उनके साथ लीना टापरिया, जिलाध्यक्ष, पंजाब प्रदेश महिला कांग्रेस, लुधियाना, गुरदीप कौर, ग्रामीण अध्यक्ष, जिला लुधियाना, हरप्रीत गिल और सरबजीत सिंह धालीवाल भी उपस्थित थे।