Site icon Live Bharat

मान सरकार का राज्य के युवाओं को रोजग़ार मुहैया करवाने के वादे को पूरा करने की ओर बढ़ता कदम  

मान सरकार का राज्य के युवाओं को रोजग़ार मुहैया करवाने के वादे को पूरा करने की ओर बढ़ता कदम
स्वास्थ्य मंत्री ने 12 वॉर्ड अटेंडेंट्स को सौंपे नियुक्ति पत्र
चंडीगढ़, 10 नवंबर:
मुख्यमंत्री स. भगवंत मान के राज्य के अधिक से अधिक युवाओं को रोजग़ार मुहैया करवाने की प्रतिबद्धता के अनुसार आज पंजाब के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री स. चेतन सिंह जोड़ामाजरा ने 12 युवाओं को वॉर्ड अटेंडेंट की नौकरी के लिए नियुक्ति पत्र दिए।
आज यहाँ पंजाब सिविल सचिवालय में नव-नियुक्त कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र देने बाद में उनको बधाई देते हुए स. जौड़ामाजरा ने कहा कि वह ईमानदारी से अपनी सेवा लोक हित में करें और ड्यूटी के दौरान मरीज़ों के साथ हमदर्दी वाला बरताव अपनाना सुनिश्चित बनाएं।
स. जौड़ामाजरा ने आगे कहा कि राज्य सरकार पंजाब निवासियों को अच्छी स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग जल्द ही 634 माहिर डॉक्टरों की भर्ती करने जा रहा है, जिससे आम लोगों को उच्च स्तर की स्वास्थ्य सेवाएं नज़दीकी सरकारी अस्पतालों में ही मुहैया करवाई जा सकें।
इस मौके पर डायरैक्टर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण पंजाब डॉ. रणजीत सिंह घोतड़ा और विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।

Exit mobile version