Site icon Live Bharat

महाराष्ट्र से अमृतसर आए सदगुरु मांग रहे पंजाब के घरों से नशा। नशा मुक्त व् स्वच्छता अभियान के तहत, 1000 भक्तों संग अमृतसर में चलाई मुहिम

दत्त भक्त प्रणाम सद्गुरु साईनाथ महाराज वक्तमस्कर आनंद दत्त धाम आश्रम माहूरगढ़ नांदेड महाराष्ट्र द्वारा अपने 1000 श्रद्धालुओं संघ अमृतसर में नशा मुक्ति और सफाई अभियान चलाया गया पत्रकारों को संबोधित करते हुए सद्गुरु साईनाथ महाराज ने बताया की वह विश्व शांति नशा मुक्ति और पर्यावरण की रक्षा के लिए अपने 1000 भक्तों संघ गुरु की नगरी में पधारे हैं उन्होंने कहा की उन्होंने 7 दिन देश के नाम का नारा देते हुए अपने भक्तों संघ अमृतसर में स्वच्छता अभियान चलाया है जिसमें वह जगह जगह जाकर स्वच्छ अभियान चलाते हैं और लोगों के घरों में जाकर उनसे झोली फैला कर उनकी बुरी आदतें नशा और दुख मांगते हैं उनका कहना है कि प्रकृति भी ईश्वर का ही रूप है जिसका संरक्षण करना हमारा परम कर्तव्य है इसलिए स्वच्छता भी एक ईश्वर की पूजा है और अपनी बुराइयों को त्याग देना नशे को त्याग देना ईश्वर को पाने की पहली सीढ़ी है।

आज अमृतसर जलिया वाले बाग में शहीदों को नमन करते हुए उन्होंने स्वच्छता अभियान चलाया जहां आसपास व श्री हरमंदिर साहिब समीप झाड़ू लगाकर सफाई की गई उन्होंने कहा कि वह 28 मार्च तक अमृतसर में स्वच्छता अभियान चला रहे हैं सुबह रोजाना ईश्वर वंदना और कीर्तन के बाद स्वच्छता अभियान चलाया जाता है अभी तक वह अमृतसर के क्लियर गांव , रामतीर्थ आदि जगह पर सफाई अभियान चला चुके हैं वे अपने भक्तों संग बाघा बॉर्डर भी जाएंगे और विश्व शांति और बॉर्डर पर शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देंगे लोगों को संदेश देते हुए कहा कि मनुष्य आज अपनी ही गलतियों से तकलीफ भरा जीवन जीता है अगर मनुष्य अपने बुरे कर्म नशा जैसी बुराइयों को त्याग दें और प्रकृति से जुड़े इससे मनुष्य को आत्मिक शांति भी मिलेगी और सुख भी प्राप्त होगा

Exit mobile version