Site icon Live Bharat

भगवंत मान ने चीनी डोर के साथ हाल ही में घटी दुखदायक घटना का लिया गंभीर नोटिस

मान सरकार ने चीनी डोर बेचने और बरतने वालों के खि़लाफ़ राज्य के डिप्टी कमिश्नरों को सख़्त कार्रवाई करने के जारी किये हुक्म-मीत हेयर
रोपड़ में बच्चे की दुखदायक मौत की घटना का मुख्यमंत्री ने गंभीर नोटिस लेते हुए जि़म्मेदार लोगों के विरुद्ध कार्रवाई करने के लिए कहा
चीनी डोर बेचने वाले मानवता के दुश्मन, मीत हेयर द्वारा अपील-अभिभावक भी अपने बच्चों को डोर से होने वाले नुकसान संबंधी समझाएं
चंडीगढ़, 15 नवंबर: मनी
पंजाब में चीनी डोर के साथ हाल ही में घटी दुखदायक घटना का गंभीर नोटिस लेते हुए मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में राज्य सरकार ने डिप्टी कमिश्नरों को चीनी डोर बेचने और इसका प्रयोग करने वालों के खि़लाफ़ सख़्त कार्यवाही करने के हुक्म दिए हैं। Chinese Manjha Is Being Sold Openly - खुलेआम बिक रहा है चाइनीज मांझा -  Bijnor News
विज्ञान प्रौद्यौगिकी और पर्यावरण मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर ने भावुक होते हुए कहा, ‘‘बीते दिन रोपड़ में 13 साल के बच्चे गुलशन की चीनी डोर के कारण मौत हो गई, जबकि यह बच्चा साइकिल पर जा रहा था जिस कारण उसका कोई कसूर भी नहीं था। पिछले समय में चीनी डोर से हमारे बच्चों, बुज़ुर्गों और अन्य जीव-जंतुओं को बहुत नुकसान हुआ। मुख्यमंत्री ने इस दुखदायक घटना का गंभीर नोटिस लिया और मानवीय जान जोखिम में डालने वाले ऐसे लोगों के खि़लाफ़ सख़्त कदम उठाने के हुक्म दिए हैं।’’
मीत हेयर ने सख़्त शब्दों में कहा कि ऐसे लोगों के साथ किसी भी तरह का लिहाज़ नहीं बरता जायेगा और उनके खि़लाफ़ कड़ी कार्यवाही की जायेगी।
उन्होंने कहा कि दुख की बात यह है कि राज्य में चीनी डोर बेचने और बरतने पर मुकम्मल तौर पर पाबंदी है और यहाँ तक कि राज्य में इस की मैनुफ़ेक्चरिंग करने का भी एक भी यूनिट नहीं है, परन्तु फिर भी कुछ लोग दूसरे राज्यों से डोर लाकर बेचने के ग़ैर-कानूनी काम को अंजाम दे रहे हैं, जिनको किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जायेगा। उन्होंने यह डोर बेचने वालों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि वह या तो इसकी बिक्री तुरंत बंद कर दें या फिर नतीजे भुगतने के लिए तैयार रहें।
चीनी डोर बेचने वालों को मानवता का दुश्मन बताते हुए मीत्र हेयर ने लोगों से अपील की कि इस डोर को बेचने और बरतने वालों की शिकायत सम्बन्धी जि़लो के डिप्टी कमिश्नर या स्थानीय सरकार संबंधी दफ़्तर में जाएं, जिससे तुरंत कार्यवाही की जा सके। उन्हों ने अभिभावकों को भी अपील की कि वह अपने बच्चों को पतंग उड़ाने के लिए इसका प्रयोग न करने दें और इससे होने वाले नुकसान संबंधी अवगत करवाएं।

Exit mobile version