बेटियों की लोहड़ी: पंजाब सरकार द्वारा 13 को बठिंडा में होगा राज्य स्तरीय समारोह

0
149

राज्यभर में 13 से 20 जनवरी तक मनाया जाएगा ‘‘बेटियों की लोहड़ी सप्ताह’’
चंडीगढ़, 11 जनवरी:
पंजाब सरकार द्वारा ‘‘बेटियों की लोहड़ी’’ मनाने सम्बन्धी 13 जनवरी को बठिंडा में राज्य स्तरीय समारोह आयोजित किया जाएगा। इस समारोह में सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास मंत्री डॉ. बलजीत कौर बतौर मुख्य मेहमान के रूप में शामिल होंगे।
सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास के डायरैक्टर माधवी कटारिया ने जानकारी देते हुए बताया कि पंजाब के सभी जिलों में 13 जनवरी से 20 जनवरी तक ‘‘बेटियों की लोहड़ी सप्ताह’’ मनाया जा रहा है और राज्य स्तरीय समारोह बठिंडा में आयोजित किया जा रहा है। Lohri of daughters
उन्होंने बताया कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ (बीबीबीपी) योजना के अंतर्गत बेटियों की लोहड़ी राज्य और जि़ला स्तर पर मनायी जाती है, जिससे राज्य में लड़कियों के लिंग अनुपात के प्रति जागरूकता फैलायी जा सके।
उन्होंने आगे बताया कि 13 जनवरी से 20 जनवरी तक ‘‘बेटियों की लोहड़ी सप्ताह’’ जिला एवं ब्लॉकों में मनाया जाएगा, जहाँ विधानसभा के चुने हुए प्रतिनिधि, डिप्टी कमिश्नर, एस.डी.एमज़, अन्य विभागों के अधिकारी, पंचायतें, स्कूली बच्चे आदि शामिल होंगे। इस अवसर पर विभाग द्वारा विभिन्न गतिविधियाँ करवाई जाएंगी, जिसके दौरान बच्चियों के लिंग अनुपात में सुधार पर ज़ोर दिया जाएगा और नुक्कड़ नाटक करवाए जाएंगे। इस अवसर पर नवजात बच्चियों के माँ-बाप को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा और मार्कफैड के उत्पादों के तोहफ़े दिए जाएंगे। Bhagwant Mann: Punjab Elections 2022 - AAP's Man Of The Moment
इसके अलावा सांस्कृतिक गतिविधियाँ, लेख, स्लोगन लिखने के मुकाबले और भाषणों के द्वारा विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जागरूकता फैलायी जाएगी।