Site icon Live Bharat

बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों का आशीर्वाद लेने पहुंचे औजला

पंजाब के युवाओं को सही राह दिखाने पर चर्चा

अमृतसर। सांसद गुरजीत सिंह औजला आज ब्यास डेरे के मुखी बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों जी से आशीर्वाद लेने पहुंचे। उन्होंने लोकसभा में अपनी तीसरी पारी की शुरुआत के बाद आज बाबा जी से मुलाकात की और पंजाब के बारे में चर्चा की।

बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों के साथ मुलाकात के दौरान खास तौर पर पंजाब के युवाओं के बारे में चर्चा की गई। पंजाब में युवाओं को सही राह दिखाने के लिए हर किसी को एक साथ कार्य करने की जरुरी है इस बात पर भी चर्चा की गई। गुरजीत सिंह औजला ने कहा कि बाबा जी से मुलाकात के दौरान उन्होंने कई अहम मुद्दों पर बात की और उनसे मार्गदर्शन भी लिया। उन्होंने कहा कि बाबा जी ने हमेशा लोगों को भलाई की शिक्षा दी है और लोगों को धर्म से जोड़कर उन्हें बुराइयों से दूर रखते हैं। गुरजीत सिंह औजला ने बताया कि उन्होंने बाबा जी से युवाओं की बदलती दिशा पर चर्चा की और कहा कि वह चाहते हैं कि उनकी अपनी गुरु नगरी के साथ-साथ पूरे देश में युवाओं को बेहतरीन माहौल मिले ताकि वे देश छोड़कर न जाएं और भारत की तरक्की में अपना योगदान दें।

Exit mobile version