Site icon Live Bharat

बटाला के गांव जोड़ा सिंघा में मकान की छत गिरी, दो की मौत, एक घायल

जिला गुरदासपुर के बटाला के नजदीकी गांव जौड़ा सिंघा में एक पुराने मकान की अचानक छत्त गिरने की वजह से एक बुजुर्ग महिला और एक बच्चे की मौत हो गई। दुघर्टना आज देर शाम की है। वहीं इस मामले में थाना किला लाल सिंह की पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर बटाला के सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाने के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी हैं।

जबकि उस कमरे में मजूद उसकी माँ मनजीत कौर ( 65 साल ) और एक रिश्तेदार का छोटा पाँच साल के बच्चे की छत के मलबे के नीचे दबने से मौत हो गई वही बलविंदर सिंह ने बताया की उसका छोटा बच्चा भी ज़ख़्मी हुआ है जिसे इलाज के लिए हस्पताल में दाखिल करवाया गया है ।

Exit mobile version