Site icon Live Bharat

पटियाला में फिर एक बार बॉलीवुड कलाकारों की शूटिंग को रोका गया

पटियाला के नजदीक पड़ते गांव मीयून मैं फिर एक बार किसान जत्थे बंदियों की तरफ से चल रही शूटिंग को रोका गया, 1 हफ्ते के दौरान लगातार पटियाला में चल रही दूसरी बॉलीवुड कलाकारों की शूटिंग को रोका गया है। इससे पहले जानवी कपूर तथा सुशांत सिंह आदि कलाकारों की जो पटियाला में शूटिंग चल रही है उसको रोका गया। किसानों का कहना था कि इन फिल्मों में कॉर्पोरेट घरानों का पैसा लगा हुआ है। उसके बाद सुशांत सिंह ने प्रेस वार्ता कर इस मामले को सुलझाया था। और किसानों से बातचीत भी की थी। लेकिन आज जिस शूटिंग को रोका गया है वह बॉबी देओल की आश्रम नामक वेब सीरीज जो काफी हिट रही है। उसके अगले भाग की शूटिंग चल रही थी। शूटिंग के तहत जल्द बॉबी देओल की इसमें हिस्सा लेने वाले थे। लेकिन किसानों भारी संख्या में इकट्ठे होकर शूटिंग वाली जगह पर पहुंच गए। और शूटिंग को रुकवा दिया गया। शूटिंग वाली जगह पर पुलिस भी मौजूद थीं।

Exit mobile version