Site icon Live Bharat

पंजाब विधान सभा चुनाव 2022: भारत निर्वाचन आयोग ने रिटर्निंग अफसरों और सहायक रिटर्निंग अफसरों के लिए मूल्यांकन कार्यक्रम करवाया

पंजाब विधान सभा चुनाव 2022: भारत निर्वाचन आयोग ने रिटर्निंग अफसरों और सहायक रिटर्निंग अफसरों के लिए मूल्यांकन कार्यक्रम करवाया
चंडीगढ़, 31 दिसंबर:
भारत निर्वाचन आयोग (ई.सी.आई.) के निर्देशों की पालना करते हुए कार्यालय मुख्य निर्वाचन अधिकारी, पंजाब ने आज यहाँ महात्मा गांधी स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक ऐडमिनिस्ट्रेशन (मगसीपा) में रिटर्निंग अफसरों (आर.ओज़) और सहायक रिटर्निंग अफसरों (ए.आर.ओज़) के लिए एक मूल्यांकन कार्यक्रम करवाया।
इस कार्यक्रम में राज्य भर के 111 आर.ओज़ और ए.आर.ओज़ ने हिस्सा लिया और मतदान संबंधी सामान्य जानकारी के आधार पर आयोजित किए गए दो ऑनलाइन टेस्ट भी दिए।
यह टेस्ट सैकशन अफ़सर योगेश सहारन, जिनको भारत निर्वाचन आयोग द्वारा इनविजीलेटर के रूप में तैनात किया गया था, की निगरानी अधीन करवाए गए। इस कार्यक्रम के दौरान पंजाब के सीईओ डॉ. एस. करुणा राजू, अतिरिक्त सीईओ अमनदीप कौर और ज्वाइंट सीईओ इन्दरपाल सिंह भी उपस्थित थे।
डॉ. राजू ने मूल्यांकन के कार्यक्रम को सफलतापूर्वक पूरा करने और सभी आर.ओज़ और ए.आर.ओज़ को बधाई देते हुए कहा कि यह कोई परीक्षा नहीं थी, बल्कि निर्वाचन आयोग द्वारा पंजाब विधान सभा चुनाव 2022 से पहले मतदान करवाने संबंधी अधिक जानकारी देने का एक प्रयास था।
उन्होंने कहा कि मतदान करवाने के लिए आर.ओज़ और ए.आर.ओज़ की अहम भूमिका होती है। उन्होंने अधिकारियों को स्वतंत्र, निष्पक्ष और सुरक्षित मतदान सुनिश्चित बनाने के लिए अपनी ड्यूटी पूरी जि़म्मेदारी से निभाने के लिए कहा।
इस दौरान, डॉ. राजू ने आर.ओज़ और ए.आर.ओज़ को जि़ला निर्वाचन प्रबंधन योजना के बारे में भी अवगत करवाया।

Exit mobile version