Site icon Live Bharat

 पंजाब मैरिज पैलेस और रिजौर्ट्स एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने रोड एक्सैस फीस सम्बन्धी मंत्री हरभजन सिंह ई.टी.ओ. के साथ की मुलाकात  

इस साल की फीस बिना देरी के भरी जाये और बाकी सालों के बकाए संबंधी लिखित प्रस्ताव दिया जाये, जिस संबंधी विचार किया जायेगा: हरभजन सिंह ई.टी.ओ
चंडीगढ़, 14 दिसंबर:

राज्य में रोड एक्सैस (सडक़ तक पहुँच) की सरकारी फीस सम्बन्धी पंजाब मैरिज पैलेस और रिजौर्ट्स एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल आज यहाँ लोक निर्माण मंत्री हरभजन सिंह ई.टी.ओ को मिला। बैठक के दौरान मंत्री ने कहा कि मौजूदा फीस मैरिज पैलेस वाले भरें और पुराने बकाए संबंधी प्रस्ताव तैयार करके दें जिस संबंधी विचार किया जाएगा।


इससे पंजाब मैरिज पैलेस और रिजौर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सुखदेव सिंह सिद्धू और जनरल सचिव मनविन्दर सिंह गोल्डी की अध्यक्षता में लोक निर्माण मंत्री हरभजन सिंह ई.टी.ओ को मिले, जिन्होंने मैरिज पैलेस और रिजौर्ट्स को रोड एक्सैस (सडक़ तक पहुँच) के लिए पिछले 8 साल से फीस ना भरने सम्बन्धी नोटिस मिलने का मामला ध्यान में लाया।
इस सम्बन्धी पंजाब मैरिज पैलेस और रिजौर्ट्स एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल की सहमति के साथ फ़ैसला लिया गया कि इस साल की फीस बिना देरी के भरी जाये और बाकी सालों के बकाए संबंधी लिखित प्रस्ताव दिया जाये, जिस संबंधी विचार किया जाएगा।

Exit mobile version