Site icon Live Bharat

पंजाब में आतंकवाद को बढ़ावा देने की जा रही है कोशिश ।

चेतन कक्कड़ ने कहा हमें जान से मारने की भी आ रही है धमकी प्रशासन नहीं कर रहा कोई भी करवाई ।

(अमृतसर)  हिंदू राष्ट्र सेना की ने कहा की पंजाब में आतंकवाद अपने मंसूबों को कामयाब करने के लिए हर एक कोशिश कर रहा है । वही प्रशासन भी उनका पूरी तरह से साथ देता हुआ नजर आ रहा है । हिंदू राष्ट्र सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष चेतन कक्कर ने मीडिया को बताया कि लंबे समय से उनको फोन पर धमकी भरे फोन और मैसेज आ रहे हैं । वहीं उनका कहना है की इससे प्रशासन की करवाही को लेकर भी कई सवाल खड़े हो रहे हैं । उन्होंने कहा कि उनके द्वारा पहले से ही पुलिस को जानकारी दी गई है कि उनको जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं, लेकिन उस प्रशासन की ओर से कोई भी कार्यवाही नहीं की जा रही, उन्हें बताया कि विदेशों में बैठे हुए खालिस्तानी उनको बार-बार धमकियां दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम लोग प्रशासन से अपील करते हैं कि उनके खिलाफ जल्द से जल्द कार्रवाई की जाए ।

Exit mobile version