
नौजवान सिंह सभा ने सरबत के भले के लिए इलाका वासियों के सहयोग से धार्मिक समारोह करवाया गया। श्री सुखमनी साहिब जी के पाठ के भोग के बाद कीर्तनी जत्थे ने गुरु जस गायन करके हाजिर संगत को निहाल किया। इस संबंधी आशीष सरपाल ने जानकारी देते हुए बताया कि उक्त सभा की ओर से हर साल सरबत के भले के लिए परमात्मा का ओट आसरा लेते हुए रियासत एवेन्यू, गली नंबर दो में धार्मिक समारोह करवाया जाता है। इसके तहत आज सरबत के भले के लिए श्री सुखमनी साहिब जी के पाठ का भोग डाला गया। इस अवसर पर कीर्तनी जत्थे की ओर से कीर्तन व कथावाचक द्वारा कथा के माध्यम से आई संगत को गुरु साहिब द्वारा दिखाए गए मार्ग पर चलने के उपदेश से जोड़ा गया। इस मौके पर सतीश शर्मा, बलदेव सिंह, तेजप्रताप सिंह आदि मौजूद थे।