नवरीत कौर ने सरकारी स्कूल ख्याला कलां की 12वीं कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया।

0
179
नवरीत कौर का मुंह मीठा कराते होए स्कूल की प्रिंसिपल गुनिंदरजीत कौर, डॉ. कश्मीर सिंह खुंडा, प्रो. सरचंद सिंह, गुरपिंदर कौर व अन्य।

नवरीत कौर प्रतियोगी परीक्षा पास कर देश की सेवा करने की इक्षुक है।

पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित 12वीं कक्षा के नतीजों में सरकारी स्मार्ट सीनियर सेकेंडरी स्कूल ख्याला कलां की छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन किया है।  बेटी नवरीत कौर ने 87 फीसदी अंक लेकर स्कूल में पहला स्थान हासिल किया।  वहीं, किरनजीत कौर ने 83 फीसदी, किरणजीत कौर ने 82 फीसदी और अंजलि ने 81 फीसदी अंक हासिल कर क्रमश: दूसरा, तीसरा और चौथा स्थान हासिल कर स्कूल, माता-पिता और गांव का नाम रोशन किया.

इस मौके पर प्रिंसिपल श्रीमती गुनिंदरजीत कौर ने बेटी नवरीत कौर को स्कूल में प्रथम स्थान आने पर मिठाइ खिलाई और उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की तथा उसकी माता गुरपिंदर कौर व पिता राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के सलाहकार प्रो. सरचंद सिंह ख्याला को बधाई। डा. कश्मीर सिंह खुंडा ने छात्रों को भविष्य में सही रास्ता चुनने की सलाह दी और जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए मेहनत और लगन से अध्ययन करने को कहा।  इस मौके पर एक सवाल के जवाब में नवरीत कौर ने कहा कि वह किसी भी बहाने विदेश नहीं जाना चाहती बल्कि वह अपने परिवार एव माता पिता के साथ पंजाब में रहकर सिविल सेवाओं की प्रतियोगी परीक्षा पास कर देश की सेवा करना चाहती है।  उन्होंने उन्हें भविष्य के लिए मार्गदर्शन और प्रोत्साहित करने के लिए प्रिं. गुनिंदरजीत कौर, स्कूल लेक्चरर डॉ. खुंडा, श्रीमती मनजीत कौर, सतिंदर कौर व सभी शिक्षिकाओं का आभार व्यक्त किया।