Site icon Live Bharat

डॉ. वेरका की उपस्थिति में नरेश धीगान ने पंजाब अनुसूचित जाति भूमि विकास एवं वित्त निगम के उपाध्यक्ष का पदभार किया ग्रहण

डॉ. वेरका की उपस्थिति में नरेश धीगान ने पंजाब अनुसूचित जाति भूमि विकास एवं वित्त निगम के उपाध्यक्ष का पदभार किया ग्रहण
चंडीगढ़, 10 दिसम्बर:
पंजाब सरकार ने श्री नरेश धीगान को पंजाब अनुसूचित जाति भूमि विकास एवं वित्त निगम का उपाध्यक्ष नियुक्त किया है।
इस संबंधी जानकारी देते हुए आज यहाँ पंजाब अनुसूचित जाति भूमि विकास एवं वित्त निगम के एक प्रवक्ता ने बताया कि नियुक्ति के बाद श्री नरेश धीगान ने अपना पदभार ग्रहण कर लिया है। इस मौके पर सामाजिक न्याय मंत्री डॉ. राज कुमार वेरका ने श्री धीगान का मुँह मीठा करवाया। यह महत्वपूर्ण जि़म्मेदारी देने के लिए श्री धीगान ने डॉ. वेरका का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि वह समाज के दबे-कुलचे वर्गों की पूरी निष्ठा, ईमानदारी और समर्पण की भावना से सेवा करेंगे।
इसी दौरान ही पंजाब सरकार ने पंजाब अनुसूचित जाति भूमि विकास एवं वित्त निगम के बोर्ड ऑफ डायरैक्टजऱ् का श्री भाग दास भारत को नॉन ऑफिशियल डायरैक्टर नियुक्त किया है।
Exit mobile version