डॉ राजकुमार वेरका ने लगाया आरोप: केंद्र सरकार कॉरपोरेट घरानो को पंजाब के प्रोजेक्ट बेचने की कोशिश कर रही है

0
178

पंजाब के कैबिनेट मंत्री डॉ राजकुमार वेरका ने आरोप लगाया है कि केंद्र सरकार कॉरपोरेट घरानो को पंजाब के प्रोजेक्ट बेचने की कोशिश कर रही है | जिसमे बीबीएमबी भी एक है | उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार अपनी हरकतों से बाज आये, क्योंकि कांग्रेस पार्टी भाजपा केंद्र सरकार की पंजाब के प्रति गलत मंशा को पुरा नहीं होने देगी और कांग्रेस पार्टी हमेशा पंजाब के हितों की रक्षा करती आयी है और करती रहेगी |

डॉ वेरका ने आज अमृतसर में प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि पंजाब कांग्रेस सरकार ने केंद्र सरकार को बीबीएमबी के मामले को लेकर समय माँगा है लेकिन अभी तक समय नहीं दिया गया है | उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार बीबीएमबी द्वारा नियमो में तब्दीलियां करके ऐसे नियम लाये जा रहे हैं ताकि इसमें पंजाब का कोई भी नुमायन्दा फिट ना बैठ सके | इससे साफ़ होता है कि केंद्र सरकार पंजाब विरोधी नीतियों के तहत कार्य कर रही है और अपनी दुश्मनी और नफरत निकाल रही है |

उन्होंने कहा कि कई राजनीतिक पार्टियां पंजाब के असली मुद्दों से ध्यान भटका के केंद्र सरकार की वकालत करने में लगे हुए हैं | डॉ वेरका ने आरोप लगाया कि सुखबीर सिंह बादल केंद्र सरकार के साथ गठजोड़ करने के लिए चापलूसी कर रहे हैं | उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी की अगुवाई में हमेशा  और बार बार कई मुद्दे उठाये हैं जिनमे से हाल ही में सिडको, बीबीएमबी तथा यूक्रेन में फंसे पंजाबी विद्यार्थियों के मामले मुख्य हैं | उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार हमेशा पंजाब के हितों की रक्षा करती आयी है और करती रहेगी |

आम आदमी पार्टी के साथ कांग्रेस के गठजोड़ की चर्चा के सवाल के जवाब में डॉ वेरका ने कहा कि ये सब झूठ है और दावा किया कि कांग्रेस पार्टी पंजाब में भारी बहुमत के साथ जीत हासिल करेगी