Site icon Live Bharat

ट्रक के नीचे आई महला की हुयी मोत और बेटी को लगी घम्भीर चोटे

मोगा के गाँधी रोड पर मोगा के मशहुर विवसाई एजी एल्क्ट्रोनिक कम्पनी के मालिक आशीष अग्रवाल की पत्नी गरीमा अग्रवाल की ट्रक के नीचे आने से मोत होने का समाचार मिला है जिसको लेकर पूरा मोगा में शोक की लहर दोड गई वही इस हादसे में उनके साथ एक्टिवा पर बेठी बेटी को भी घम्भीर चोटे लगी है जिसको मोगा के सरकारी हस्पताल में भर्ती करवा दिया है वही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सरकारी हस्पताल भेज दिया है वही परिवार वाले इस हालत में नही थे की वेह कुछ जानकारी दे पाते

मोके पर पहुंचे जांच अधिकारी साहिब सिंह ने बतया की आशीष अग्रवाल की पत्नी गरीमा अग्रवाल अपनी बेटी के साथ एक्टिवा पर घर से बाजार जा रही थी गाँधी रोड पर एक ट्रक जो की आज स्पेशल ट्रेन लगी होने कारन अपने ट्रक पर लोड लेकर आ रहा था और महला की एक्टिवा ट्रक के नीचे आ गई और महला के उपर ट्रक के टायर चड गये जिससे उसकी मोके पर ही मोत हो गई और उसके साथ बेठी उसकी बेटी को घम्भीर चोटे लगी है वही जाँच अधिकारी ने बतया की ट्रक और ट्रक के ड्राईवर को हिरासत में लिया है और अगली करवाई शुरू कर दी हैवही ट्रक के ड्राईवर ने बतया की में धर्मकोट से आ रहा था और फाटक बंद होने लगे तो थोडा तेजी से निकलने की कोशिश कर रहे थे और यह हादसा हो गया और मुझे पीछे कुछ दिखाई नहीं दिया

Exit mobile version