छीना  ने  पंजाब की खुशहाली के लिए भाजपा सरकार का गठन करने की अपील की

0
227

छीना ने केंद्र सरकार की जनहित नीतियों से अवगत करवाया

अमृतसर 9 फरवरी

भाजपा के वरिष्ठ नेता राजिंदर मोहन सिंह छीना ने जारी एक वक्तव्य में पंजाब की खुशहाली, तरक्की के लिए प्रधानमंत्री नरिंदर मोदी वाली भाजपा सरकार का गठन करने की अपील करते हुए जनहित नीतियों से अवगत करवाया। छीना ने कहा कि पंजाब में अब तक जितना भी विकास किया गया है। वह केंद्र की मोदी सरकार की देन है। क्योंकि मौजूदा कांग्रेस सरकार हर पक्ष से लोगों को इंसाफ  दिलाने में नाकामयाब रही है।

छीना ने कहा कि नरिंदर मोदी ने प्रधानमंत्री बनने के बाद सिख कत्लेआम के आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई, सिखों की काली सूची खत्म करना, कौम की लंबे समय से श्री करतारपुर साहिब रास्ता खुलवाने की मांग को पूरा करना, श्री हरिमंदिर साहिब में श्री गुरु रामदास लंगर घर से टैक्स से राहत देना, किसानों के खेती कानूनों की वकालत करते हुए कहा कि जब किसानों ने विरोधता की तो प्रधानमंत्री मोदी द्वारा तीनों कृषि कानून वापस लेना आदि कई ऐसे प्रदेश के हित, खुशहाली व तरक्की के लिए अहम फैसले किए। इसके अलावा उन्होंने शिक्षा के स्तर को ऊंचा उठाने के लिए नेशनल एजूकेशन पालिसी 2020 को अस्तित्व में लाया।

छीना ने कहा कि मोदी ने गुरु नगरी अमृतसर को राजधानी दिल्ली व पवित्र स्थान श्री वैष्णो देवी मंदिर कटड़ा से जोड़ने के मकसद के तहत दिल्ली-अमृतसर-कटड़ा नेशनल एक्सप्रेस हाइवे जैसे बड़े प्रोजेक्ट को अमल में लाया ताकि जहां श्रद्धालु गुरुओं की पवित्र नगरी के दर्शन कर सकेंगे वही साथ ही व्यापार को बड़े स्तर पर प्रफुल्लित किया जा सके।

छीना ने कहा कि मोदी द्वारा पंजाब के लिए बनाए गए अहम व महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट व मुद्दों को कुछ शरारती तत्वों की ओर से गलत ढंग से पेश करके आम लोगों को गुमराह किया गया है। इसलिए दरिया दिल व सूझबूझ पंजाब वासियों के लिए एक बिना भेदभाव के उच्च राष्ट्रीय सोच वाली शख्सियत की प्रदेश को जरूरत है। उन्होंने पंजाब के लोगों को प्रदेश को अग्रणी कतार में लाने के लिए बीस जनवरी को भाजपा के पक्ष में उतरने की अपील की है।

कैप्शन

राजिंदर मोहन सिंह छीना