Site icon Live Bharat

छीना ने नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने पर दी बधाई

कहा,मोदी आगामी 5 सालों में विकास का नया इतिहास बनाएंगे

अमृतसर 9 जून

भाजपा के सीनियर नेता राजिद्र मोहन सिंह छीना ने लोकसभा चुनाव में बड़ी जीत प्राप्त करने के बाद केंद्र में तीसरी बार भाजपा की सरकार बनने पर नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री चुने जाने पर खुशी का इजहार किया है।

उन्होंने कहा कि मोदी द्वारा देशवासियों के उज्जवल भविष्य के लिए जो विकसित भारत का सपना देखा गया है उसको पूरा करने के लिए मोदी भारत के हित व विकास के लिए हमेशा ही प्रयासरत रहेंगे ।उन्होंने कहा कि मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने पर समूह लोगों व वर्करो में उत्साह पाया जा रहा है ।उन्होंने कहा कि मोदी सरकार को गिराने के लिए विरोधी गुटों ने अपने मतलब के लिए एक जुट का इजहार करते हुए भाजपा सरकार को दरकिनार करने के लिए बहुत प्रयास किए पर मोदी की जनहित तथा देश के विकास के प्रति दूरदर्शी सोच के फल स्वरुप उनको हार का मुंह देखना पड़ा है।

उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी ने चुनाव में विरोधी पार्टियों का डटकर मुकाबला किया है तथा बड़ी जीत के साथ एनडीए सरकार दोबारा से स्थापित की। उन्होंने कहा कि मोदी की जीत के बाद अब सारे दल बिखर जाएंगे।

कैप्शन राजेंद्र मोहन सिंह छीना

Exit mobile version