अमृतसर, 1 फरवरी ( 2023)
केंद्र सरकार द्वारा आज संसद में पेश किए गए बजट 2023-24 पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए वरिष्ठ भाजपा नेता व पंजाब कोर कमेटी के सदस्य राजिंदर मोहन सिंह छीना ने कहा कि यह बजट मध्य वर्ग के लोगों और किसानों के पक्ष में है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने बजट में हर वर्ग को ध्यान में रखकर सुविधाएं दी हैं। छीना ने आज यहां बताया कि बजट आर्थिक क्रांति और देश की तरक्की लाएगा। उन्होंने बजट में कृषि स्टार्टअप के लिए एक नया फंड शुरू करने की बात कही, जिसमें मुफ्त अनाज के लिए दो लाख करोड़ रुपये का प्रावधान, आदिवासियों के विकास के लिए 15,000 करोड़ रुपये, 157 नए नर्सिंग कॉलेज, राष्ट्रीय बाल पुस्तकालय का भवन, बच्चों के लिए स्टोर आदि शामिल हैं। कृषि क्षेत्र में क्षमता निर्माण, केंद्र द्वारा 38 हजार शिक्षकों की भर्ती, 2047 तक अनीमिया उन्मूलन का लक्ष्य, बुनियादी ढांचे के लिए 10 हजार करोड़ जैसे कई अहम फैसले लिए गए हैं।
उन्होंने कहा कि वित्त मंत्री द्वारा बजट भाषण में जहां टीवी, कारों, स्मार्टफोन और कई अन्य वस्तुओं पर सीमा शुल्क में कमी की घोषणा की है, जबकि कुछ वस्तुओं के आयात पर सैस और कर कम करने की भी बात कही है। इस अवसर पर छीना ने सीमा शुल्क में 13 प्रतिशत की कमी, इलेक्ट्रॉनिक वाहनों, बैटरी, एलईडी पर आयात शुल्क कम करने के साथ ही टेलीविजन, खिलौने, साइकिल, बायो गैस से संबंधित सामान, मोबाइल फोन, कैमरा आदि चीजें सस्ती होने की बात कही।
छीना ने टैक्स को लेकर कहा कि जहां वित्त मंत्री ने बजट में कहा है कि सात लाख रुपये तक की सालाना आय पर कोई टैक्स नहीं लगेगा, वहीं उन्होंने बुजुर्गों के लिए बचत की सीमा बढ़ाने और महिलाओं के लिए बचत योजनाओं की घोषणा की है।
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार उक्त वर्गों में से प्रत्येक के लिए सुविधाजनक और लाभकारी साबित होगी। उन्होंने कहा कि इस बजट में और भी कई अहम मुद्दे, जिनमें रेल मंत्रालय के पैकेज को 1.4 लाख करोड़ से बढ़ाकर 2.4 लाख करोड़, बिजनेस में केवाईसी अासान बनाना, डिजिलॉकर के उपयोग को बढ़ाने, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के लिए तीन केंद्र बनाने, एकलव्य विद्यालयों में 38,800 शिक्षकों की भर्ती, कृषि के लिए किसानों को विशेष धनराशि देने और पैन कार्ड को पहचान पत्र के रूप में मान्यता देने जैसे महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं।