गुरसिख बहू को ससुराल ने मार डाला, शव लेने पहुंचे परिजनो को पुलिस के सामने पीटा, कई लोग घायल

0
160

गुरसिख बहू को ससुराल ने मार डाला, शव लेने पहुंचे परिजनो को पुलिस के सामने पीटा, कई लोग घायल लडकी के माता-पिता शक के आधार पर अपनी बेटी के शव का पोस्टमार्टम करवाना चाहते थे मामला मोगा जिले के गाव चुहर चक का है जहा की रहने वाली 26 वर्षीय गुरसिख हरप्रीत कौर की शादी 2015 में फिरोजपुर के ग्रामीण क्षेत्र तलवंडी भाई के पास लल्ले गांव के गुरपियार सिंह से हुई थी, जिसके तीन बच्चे भी हैं
.

लेकिन उसका पति गुरपिआर सिंह नशे का आदी होकर उसे पीटता था और अपने मायके से पैसे लाने की बात करता था। वही जब लड़की की मौत की खबर उसके माता-पिता तक पहुंची, तो वे लड़की की हत्या के संदेह में शव का पोस्टमार्टम करवाना चाहते थे क्योंकि लड़की के शरीर पर चोटों के निशान स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहे थे। इसी कारण लड़की के ससुराल वालों ने पुलिस की मौजूदगी में उनपर हमला कर दिया जिसमें लड़की के परिवार के साथ आए पत्रकार को भी बुरी तरह पीटा गया. लेकिन पुलिस मौके पर होने के बावजूद कुछ नहीं कर पाई

वही दूसरी तरफ अब लड़की के परिवार के घायल सदस्यों को सिविल अस्पताल फिरोजपुर में भर्ती कराया गया है और लडकी का शव भी पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल फिरोजपुर में है

 

वहीं पुलिस से संपर्क करने पर उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार कानूनी कार्रवाई की जाएगी

 

दुसरी तरफ़ सवाल यह उठता है कि लड़की के परिवार वाले चाहते थे कि लड़की का पोस्टमार्टम हो और ससुराल वालों ने उसकी पिटाई कर दी

एकतरफ़ जहाँ पर लड़की का परिवार अपनी बेटी की मौत के लिए न्याय की मांग कर रहा है,तो वहीं दूसरी तरफ उनपर किये हमले के लिये भी लड़का पक्ष पर कार्रवाई की भी मांग की जा रही है