Site icon Live Bharat

गायक सिद्धू मूसेवाला फायरिंग मामले में कार्रवाई जारी, पटियाला में थाना इंचार्ज भी सस्पेंड

गायक सिद्धू मूसेवाला फायरिंग मामले में पटियाला के एसएसपी मनदीप सिंह सिद्धू ने मंगलवार को पटियाला के थाना जुल्कां के इंचार्ज इंस्पेक्टर गुरप्रीत सिंह भिंडर को सस्पेंड कर दिया। आरोप है कि थाना इंचार्ज ने गैरकानूनी ढंग से अपने किसी आला अधिकारी को बिना बताए हेड कांस्टेबल गगनदीप सिंह को संगरूर के डीएसपी दलजीत विर्क के साथ पिछले तीन महीनों से तैनात कर रखा था। 

पुलिस की एके-47 से मूसेवाला के फायरिंग करने वाले वीडियों में हेड कांस्टेबल गगनदीप सिंह भी नजर आ रहा है। इस मामले में डीएसपी समेत छह पुलिसकर्मियों को पहले ही सस्पेंड किया जा चुका है। वहीं, बरनाला में मूसेवाला समेत नौ के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। 

थाना इंचार्ज को नोटिस जारी 

एसएसपी ने इंस्पेक्टर गुरप्रीत सिंह भिंडर और हेड कांस्टेबल गगनदीप सिंह के खिलाफ विभागीय जांच करने के आदेश दिए हैं। इसके साथ ही गुरप्रीत को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया है। उस पर डीजीपी के पुलिस फोर्स की गैरकानूनी तैनाती न करने के जारी आदेश का उल्लंघन करने के आरोप लगे हैं। नोटिस में थाना इंचार्ज से पूछा गया है कि क्यों न हेड कांस्टेबल की पिछले तीन माह की तनख्वाह उससे अदा कराई जाए।

पुलिस की एके-47 से मूसेवाला के फायरिंग करने वाले वीडियों में हेड कांस्टेबल गगनदीप सिंह भी नजर आ रहा है। इस मामले में डीएसपी समेत छह पुलिसकर्मियों को पहले ही सस्पेंड किया जा चुका है। वहीं, बरनाला में मूसेवाला समेत नौ के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। 

Exit mobile version