Site icon Live Bharat

खालसा हॉकी अकादमी की खिलाड़ियों ने 3-0 के अंतर से दर्ज करवाई जीत

ट्रॉफी  तथा कैश अवार्ड के साथ किया सम्मानित : डॉ कंवलजीत सिंह

अमृतसर 3 अगस्त

खालसा कॉलेज चैरिटेबल सोसायटी के अंतर्गत खालसा की अकादमी की खिलाड़ियों ने चंबा हिमाचल प्रदेश में तीन दिवसीय इंटरनेशनल मिंजर फेयर हॉकी टूर्नामेंट में हॉकी मैच के दौरान शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की है। इस मुकाबले में खालसा हाकी अकादमी की खिलाड़ियों मीनाक्षी ने दो गोल तथा अमनदीप कौर ने एक गोल करके दिल्ली हॉकी अकादमी को 3-0 के अंतर से हराकर जीत पर निशान लगाया है। इस प्रतियोगिता के अवसर पर अकादमी टीम में 12 कॉलेज तथा 4 स्कूल की खिलाड़ियों शामिल थी।

इस अवसर पर खालसा कॉलेज गवर्निंग काउंसिल के आनरेरी सचिव राजिंदर मोहन सिंह छीना ने उक्त खिलाड़ियों को बधाई दी तथा कहा कि प्रबंधकों द्वारा शुरू की गई विशाल प्रशिक्षण के बाद हाकी खिलाड़ियों की टीम बड़े स्तर पर प्रशंसा प्राप्त कर रही है। इस अवसर पर छीना ने उक्त प्राप्ति के लिए डायरेक्टर खेल डॉ कमलजीत सिंह, कोच बलदेव सिंह, अमरजीत सिंह की प्रशंसा की। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि लड़कियों के खेलों को प्रोत्साहित करना सोसाइटी का मुख्य मकसद है।

इस अवसर पर डॉ कमलजीत सिंह ने कहा कि अकादमी की खिलाड़ियों ने फाइनल मैच में दिल्ली हॉकी अकादमी को 3-0 के अंतर से हराकर अग्रणी स्थान हासिल किया है। इस मुकाबले के दौरान टीम खिलाड़ियों ने एक पेनल्टी कॉर्नर, एक फील्ड गोल तथा एक पेनल्टी स्ट्रोक गोल किया। उन्होंने कहा कि इस मुकाबले में चंबा, दिल्ली, मेरठ, शाहबाद आदि के अलावा कुल 8 टीमें हाकी का प्रदर्शन करने के लिए पहुंची।

डॉ कमलजीत सिंह ने कहा कि उनका मकसद ही महिला खेलों पर है तथा इस तरह अकादमी की विचारधारा को समझा गया। मैनेजमेंट ने द्रोणाचार्य अवार्ड विजेता राष्ट्रीय हाकी कोच बलदेव सिंह को टीम का सीनियर कोच जबकि अमरजीत सिंह को जूनियर कोच नियुक्त किया हुआ है। उन्होंने कहा कि इस मुकाबले अकादमी की टीम को ट्रॉफी तथा 23000 के कैश अवार्ड के साथ सम्मानित भी किया गया।

कैप्शन

खालसा कॉलेज ऑफ फिजिकल एजुकेशन डायरेक्टर स्पोर्टस खेल डॉ कवलजीत सिंह हॉकी अकादमी के खिलाड़ियों व कोच अमरजीत सिंह के साथ विजेता ट्राफी के साथ

Exit mobile version