Site icon Live Bharat

खालसा कॉलेज में कविता उच्चारण मुकाबले करवाए गए

अमृतसर 16 सितंबर

खालसा कॉलेज में अंग्रेजी विभाग द्वारा कविता उच्चारण मुकाबले का आयोजन किया गया। जिसमें कॉलेज प्रिंसिपल डॉक्टर महल सिंह ने मुख्य मेहमान के रूप में शिरकत की। जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रोफेसर परनीत कौर ढिल्लों ने की। प्रोग्राम का आगाज शब्द उच्चारण से हुआ।

 इस अवसर पर प्रिंसिपल डॉ महल सिंह ने  अपने संबोधन में बच्चों की हौसला अफजाई करते हुए कहा कि शिक्षा का असल उद्देश्य तब पूरा होता है। जब विद्यार्थी अपने आसपास के प्रति जागरूक होते हैं तथा सामाजिक मुद्दों पर अपनी प्रतिक्रिया साहित्य कला के रूप में प्रकट करते हैं।

प्रोफेसर ढिल्लो ने अपने संबोधन में कहा कि कविता बड़े सरोकारों को थोड़े शब्दों में कहने का एक विशेष जरिया है। उन्होंने सह पाठ गतिविधियां को एक विशेष अवसर बताया तथा बच्चों को इन में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर मंच का संचालन प्रोफेसर पूजा कालिया ने बड़े अच्छे ढंग से किया। इस प्रोग्राम में अलग-अलग विभागों के 54 विद्यार्थियों ने अपनी रचनाएं पेश की ।

इस अवसर पर प्रोफेसर डॉ सावंत सिंह मंटो, प्रोफेसर विजय बरनार्ड, प्रोफेसर हर्ष सलारिया ने जज की भूमिका निभाई। प्रोग्राम के कन्वीनर प्रोफेसर मालकिंदर सिंह ने प्रिंसिपल तथा विभाग की सभ्यचारक प्रोग्राम कमेटी सदस्य जिसमें प्रोफेसर दलजीत सिंह, प्रोफेसर गुरप्रीत सिंह, प्रोफेसर सौरभ मेघ तथा प्रोफेसर मार्क शामिल है का विशेष तौर पर धन्यवाद किया।

उन्होंने कहा कि कॉलेज अपने विद्यार्थियों में आत्मविश्वास पैदा करने,उनकी छुपी हुई प्रतिभा को उजागर करने तथा सृजनात्मक साहित्य में रुचि पैदा करने वाले कई प्रोग्रामों का समय-समय पर आयोजन करवाता है ।

इस अवसर पर विद्यार्थी हरमीत सिंह, हरमन मान ने क्रमश पहला व दूसरा स्थान हासिल किया। जबकि रवगुण तथा विद्या ने मिलकर संयुक्त रूप से तीसरा स्थान हासिल किया। इस अवसर पर प्रोफेसर डॉ ममता महेंद्रु प्रोफेसर डॉक्टर जसविंदर कौर, प्रोफेसर रवनीत कौर, प्रोफेसर बलजिन्दर कौर, प्रोफेसर नवनीत कौर सहित 150 से अधिक विद्यार्थियों ने हाजिरी भरी।

खालसा कॉलेज में करवाए गए समारोह के अवसर पर प्रिंसिपल डॉ महल सिंह विद्यार्थियों तथा स्टाफ के साथ

Exit mobile version