खालसा कालेज में श्री गुरु रामदास जी का प्रकाश पर्व श्रद्धा से मनाया गया

0
162

श्री गुरु रामदास जी के प्रकाश पर्व पर श्री अखंड पाठ जी के भोग के बाद गुरमति समारोह

 

अमृतसर 11 अक्टूबर

 

खालसा कालेज गवर्निंग कौंसिल द्वारा आज खालसा कालेज कैंपस स्थित गुरुद्वारा साहिब में सिखों के चौथे गुरु श्री गुरु रामदास जी का प्रकाश दिवस श्रद्धा उत्साह से मनाया गया। गुरु पर्व के संबंध में गुरुद्वारा साहिब में रखवाए गए श्री अखंड पाठ साहिब जी के भोग के बाद खालसा कालेज आफ वेटरनरी एंड एनिमल साइंसिज की छात्राओं ने आई संगत को कीर्तन से निहाल किया।

खालसा कालेज में श्री गुरु रामदास जी का प्रकाश पर्व श्रद्धा से मनाया गया

 

इस पवित्र दिवस पर गुरु चरणों में हाजिरी लगवाने के लिए पहुंचे खालसा कालेज गवर्निंग कौंसिल के आनरेरी सचिव राजिंदर मोहन सिंह छीना ने देश विदेश में बसने वाली समूह संगत को बधाई देते हुए गुरु साहिब के दर्शाए मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने इस अवसर पर श्री गुरु रामदास साहिब जी के फलसफे व जीवन से शिक्षा लेने के लिए कहा।

 

उन्होंने कहा कि गुरु साहिब ने पवित्र नगरी श्री अमृतसर की स्थापना की जो सबसे पहले रामदासपुर नाम से जानी जाती थी। इस पवित्र दिवस पर कालेज के विद्यार्थियों द्वारा धन्य धन्य रामदास गुरु, गुरु रामदास राखो सरणाई व बैठा सोढी पातशाह शबद गायन करके पूरे माहौल को गुरु शबद में लीन किया। इस अवसर पर छीना ने खालसा कालेज के प्रिंसिपल डा. महल सिंह से मिल कर कीर्तन गायन कर रहे विद्यार्थियों को सिरोपा भेंट करके सम्मानित किया। समाप्ति के बाद गुरु का लंगर भी बरताया गया।

खालसा कालेज के कैंपस में स्थित गुरुद्वारा साहिब में श्री गुरु रामदास साहिब जी के प्रकाश पर्व के अवसर पर कीर्तन कर रहे विद्यार्थियों को सम्मानित करते कौंसिल के आनरेरी सचिव राजिंदर मोहन सिंह छीना साथ है प्रिंसिपल डा. महल सिंह

 

इसके बाद खालसा कालेज सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रिंसिपल सिख इतिहासकार डा. इंद्रजीत सिंह गोगोआनी ने एकत्रित संगत को धन्य धन्य श्री गुरु रामदास जी के बारे विस्तार पूर्वक अवगत करवाया गुरु साहिबान जी के जीवन उपदेश पर प्रकाश डाला।

 

इस अवसर पर कौंसिल के संयुक्त सचिव सरदूल सिंह मनन, अजमेर सिंह हेर, परमजीत सिंह बल्ल, सदस्य लखविंदर सिंह ढिल्लो, गुरप्रीत सिंह गिल, सरबजीत सिंह होशियारनगर, खालसा कालेज आफ एजूकेशन जीटी रोड प्रिंसिपल डा. हरप्रीत कौर, खालसा कालेज फार वूमैन के प्रिंसिपल डा. सुरिदंर कौर, खालसा कालेज आफ एजूकेशन रंजीत एवेनयू प्रिंसिपल डा. सुरिंदर पाल कौर ढिल्लो, खालसा कालेज आफ वेटरनरी एंड एनिमल साइंसिज प्रिंसिपल डा. हरीश कुमार वर्मा, खालसा कालेज आफ लॉ प्रिंसिपल डा. जसपाल सिंह, खालसा कालेज आफ फिजिकल एजूकेशन प्रिंसिपल डा. कवंलजीत सिंह, खालसा कालेज आफ फार्मेसी प्रिंसिपल डा. आरके धवन, खालसा कालेज आफ नर्सिंग प्रिंसिपल डा. कमलजीत कौर, श्री गुरु तेग बहादुर कालेज फार वूमैन के प्रिसंिपल नानक सिंह, खालसा कालेज पब्लिक स्कूल प्रिंसिपल अमरजीत सिंह गिल, खालसा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, रंजीत एवेन्यू के डायरेक्टर डॉ. मंज़ू बाला, खालसा कालेज गल्र्स सीसे स्कूल प्रिंसिपल पुनीत कौर नागपाल, खालसा कालेज इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल, रंजीत एवेन्यू प्रिसंिपल निर्मलजीत कौर, खालसा कालेज पब्लिक स्कूल हेर प्रिंसिपल गुरिंदरजीत कौर, अंडर सेक्रेटरी डीएस रटौल व कालेज स्टाफ विद्यार्थी मौजूद थे।