Site icon Live Bharat

खालसा कालेज में खुंभों की काश्त संबंधी प्रशिक्षण कोर्स की समाप्ति पर बांटे सर्टिफिकेट

अमृतसर 22 सितंबर

खालसा कालेज में प्रिसंिपल डा. महल सिंह के सहयोग के फलस्वरूप किसानों व किसान महिलाओं के लिए खुंभों की काश्त संबंधी चलाया जा रहा प्रशिक्षण कोर्स बीते दिन संपन्न हो गया। कालेज के खेतीबाड़ी सूचना अधिकारी जसविंदर सिंह भाटिया की अगुआई में प्रशिक्षण केंद्र की ओर से आयोजित इस प्रोग्राम के अवर पर मुख्य खेतीबाड़ी अधिकारी अमृतसर डा. कुलजीत सिंह सैनी ने ट्रेनिंग की समाप्ति पर लाभार्थी किसानों को सर्टिफिकेट  वितरित किए व किसानों को स्वयं सेवा समूह बना कर इस व्यवसाय को अपनाने के लिए प्रेरित किया।

इस अवसर पर डा. मसतिंदर सिंह विषय वस्तु माहिर ने तूड़ी व पराली जलाने से किसानों को खुंभों की खेती में प्रयोग करने की सलाह दी। इस अवसर पर भाटिया ने इस कोर्स के दौरान बटन खुंभ की काश्त  संबंधी कंपोस्ट की तैयारी, खुंभों की बिजाई, केसिंग सायल, ढीगरी की काश्त व पराली वाली खुंभों की पैदावार बढ़ाने के लिए विस्तार में जानकारी दी।

इस कोर्स के दौरान बागबानी विभाग की ओर से श्रीमती किरणजीत कौर की ओर से विभाग की स्कीमों की ओर से खुंभों पर मिलने वाली सब्सिडी के बारे जानकारी दी।

सहायक मंडीकरण अधिकारी ने खुंभों के अच्छे मंडीकरण संबंधी अवगत करवाया। उक्त प्रशिक्षण कोर्स के अवसर पर श्रीमती रीनु  विरदी ने खुंभों में मौजूद खुराकी तत्व के बारे जानकारी दी। कृषि  विज्ञान केंद्र नाग कला अमृतसर से आए एसोसिएट्स डायरेकटर डा.  विक्रमजीत सिंह व डा. आस्था ने किसानों को खुंभों की काश्त के नुक्ते व खुंभों में कीड़े मकौड़े व बीमारियों के बारे जानकारी दी।

Exit mobile version