खालसा कालेज के विद्यार्थियों ने यूनिवर्सिटी ओवर आल ट्राफी पर किया कब्जा

0
124

कौंसिल का यही प्रयास, विद्यार्थी हरेक गतिविधि में निपुण हो : छीना लड़कों ने 12800 प्वाइंट के साथ ओवर आल लड़कियों ने 4500 के साथ तीसरा स्थान हासिल किया : प्रिसंिपल डा. महल सिंह

अमृतसर 20 सितंबर

ऐतिहासिक खालसा कालेज ने गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी द्वारा करवाए गए अलग अलग मुकाबलों में इंटर कालेज टूर्नामेंट में कुल 48760 प्वाइंट हासिल करके शहीद भगत सिंह यादगारी ओवर आल ट्राफी 2021-22 पर कब्जा किया। इस मुकाबले में लड़कों ने 12800 प्वाइंट के साथ ओवर आल प्रतियोगिता जीती। जबकि लड़कियों ने 4500 अंक हासिल करके तीसरा स्थान हासिल किया है।

इस अ वसर पर खालसा कालेज गवर्निंग कौंसिल के आनरेरी सचिव राजिंदर मोहन सिंह छीना ने कालेज प्रिंसिपल डा. महल सिंह, शारीरिक शिक्षा विभाग के मुखी डा. दलजीत सिंह को बधाई देते हुए कहा कि कौंसिल का हमेशा यही प्रयास रहा है कि विद्यार्थियों को शिक्षण पक्ष से मजबूत करने के साथ साथ खेलों, सभ्याचारिक व अन्य गतिविधियों में निपुण बनाया जा सके। इस मकसद के तहत विद्यार्थियों को वर्तमान युग के समान बनाने के लिए जरूरी हरेक प्रकार की आधुनिक तकनीक को अपनाया जा रहा है। ताकि आने वाले समय में उनका भविष्य उज्जवल हो सके।

 

 

इस अवसर पर प्रिसंिपल डा. महल सिंह ने कहा कि कालेज के लिए गर्व की बात है कि कालेज के खिलाड़ी कालेज की खेलों में शानदार जीत हासिल करने की शुरू से चली आ रही परंपरा कायम रख रहे है। उन्होंने कहा कि कालेज के विद्यार्थियों ने अलग अलग मुकाबलों के पड़ाव से गुजरने के बाद उक्त ट्राफी अपने नाम की है। उन्होंने कहा कि 20212-22 सेशन के दौरान कालेज ने 20 टीमों में ओवर आल ट्राफी, सात टीमों में सैकिंग रनर अप तीन टीमों में तीसरा स्थान हासिल करके कालेज का नाम रोशन किया है। उन्होंने कहा कि कालेज की टीम ने 48760 प्वाइंट हासिल करके ट्राफी पर कब्जा किया है।

 

प्रिंसिपल डा. महल सिंह ने कहा कि कालेज अपने खिलाड़ी विद्यार्थियों को वह हर सुविधा मुहैया करवाता है जो उनको राष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय स्तर के मुकाबलों में जीत हासिल करने के लिए जरूरी है। उन्होंने इस शानदार प्राप्ति के लिए कालेज के फिजिकल एजूकेशन विभाग की प्रशंसा करते हुए कहा कि विभाग का समूचा स्टाफ व कोच विद्यार्थियों को तैयार करने में पूरा जोर लगा रहे है। उन्होंने कहा कि कालेज ने अलग अलग खेल मुकाबलों में विजयी प्रदर्शन करके राष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खेल मुकाबले के कुल अंकों के आधार पर दी जाने वाली शहीद भगत सिंह यादगारी ट्राफी अपने नाम की है। इस ट्राफी के लिए अंकों के मामले में बाकी सारे कालेजों से बहुत अधिक आगे रहा।

 

इस अवसर पर फिजिकल एजूकेशन विभाग के मुखी डा. दलजीत सिंह ने इन प्राप्तियों का सेहरा खिलाड़ियों की मेहनत पर छीना व प्रिंसिपल डा. महल सिंह की ओर से मिले हर तरह के सहयोग के सिर बांधते हुए उनका धन्यवाद किया।