खालसा कालेज एजूकेशन व गल्र्स स्कूल में मातृ भाषा दिवस पर सेमिनार करवाया गया

0
251

अमृतसर 28 फरवरी

खालसा कालेज गवर्निंग कौंसिल के अंतर्गत खालसा कालेज आफ एजूकेशन जीटी रोड व खालसा कालेज गल्र्स सीसे स्कूल में अंतर्राष्ट्रीय पंजाबी मातृ भाषा दिवस को समर्पित सेमिनार करवाया गया। एजूकेशन कालेज में प्रिंसिपल डा. हरप्रीत कौर व स्कूल प्रिंसिपल पुनीत कौर नागपाल के सहयोग से करवाए गए सेमिनार में स्कूल की छात्राओं ने भाग लेकर अपना बहुमूल्य योगदान दिया।

एजूकेशन कालेज के प्रिंसिपल डा. हरप्रीत कौर ने विद्यार्थियों को इस दिवस की बधाई देते हुए उनको पंजाबी बोलने व पंजाबी भाषा को प्रफुल्लित करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि पंजाबी भाषा हमारी रोजाना जिंदगी से गायब होती जा रही है। यह युवा पीढ़ी का फर्ज बनता है कि वह अपनी व्यवहारिक जिंदगी में पंजाबी भाषा का अधिक से अधिक प्रयोग करे। इस अवसर पर समूह विद्यार्थियों व अध्यापकों की ओर से पंजाबी भाषा व सभ्याचार को प्रफुल्लित करने संबंधी संकल्प लिया गया। इस प्रोग्राम का आयोजन श्रीमती राजविंदर कौर,  अमनदीप कौर व मनयोगिता की योग्य अगुआई में किया गया। इस अवसर पर कालेज के वाइस प्रिंसिपल डा. निर्मलजीत कौर समेमत समूह स्टाफ हाजिर था।

इसी तरह गल्र्स स्कूल में प्रिंसिपल नागपाल द्वारा समूह छात्राओं को बधाई देते हुए अपने विरसे को  संभालने के लिए  प्रेरित किया गया। उन्होंने अपनी मातृ भाषा को बरकरार रखने के लिए  प्रेरित करते हुए कहा कि बच्चे इस तरीके से अपनी मातृ भाषा से दूर जा रहे है कि आज हमें इन दिनों को एक  दिवस के रूप में मनाना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि समूह भाषाएं सम्मानीय है। विदेश में जाने के समय हमें  अपनी मां बोली के अलावा अन्य भाषाओं का ज्ञान होना जरूरी है।इस अवसर पर प्रिंसिपल नागपाल ने परिवार, समाज व देश को एकजुट रखना चाहते है तो हमें मां बोली पंजाबी के अलावा हिंदी व अन्य दूसरी विदेशी भाषाओं का सीखना व पढ़ना चाहिए। क्योंकि जितनी अधिक भाषाओं के बारे इंसान को ज्ञान हो उसके लिए उतना लाभदायक है। वर्तमान समय में पंजाबी भाषा का अस्तित्व तभी बरकरार रह सकता है। यदि इसका हरेक दायरे में प्रसार हो। इस संबंध में स्कूल छात्राओं ने कविताएं, भाषा व स्किट के माध्यम से अन्य छात्राओं को मातृ भाषा से अवगत करवाया। इस अवसर पर स्कूल स्टाफ व विद्यार्थी हाजिर थे।

खालसा कालेज गल्र्स सीसे स्कूल में मातृ भाषा दिवस को समर्पित सेमिनार को संबोधन करते हुए प्रिंसिपल पुनीत कौर नागपाल व अदाकारी पेश करते हुए छात्राएं।