कुछ और ना मिले तो निर्माणाधीन मकानों से वायरिंग की तारें ही चुरा कर ले जाते हैं चोर

0
201

नगर की पोश एरिया समझी जाने वाली राम शरणम् कॉलोनी भी सुरक्षित नहीं है। कॉलोनी में आए दिन चोर ‌धावा बोलते रहते हैं और जो कुछ भी हाथ लगे चुरा कर ले जाते हैं। सैनी गेस्ट हाउस वाली गली में रहने वाले जतिंद्र नाथ पुत्र विशंभर नाथ ने बताया कि कुछ साल पहले उन्होंने राम शरणम कॉलोनी में प्लॉट लेकर धीरे-धीरे करके वहां मकान बनवाना शुरू किया था। हाल ही में इस मकान में बिजली की वायरिंग करवाई थी जबकि बाथरूम में पलंबरिंग का काम शुरू करवाने जा रहे थे जिसके चलते टूटियां और अन्य सामान मंगवा कर वहां रखा गया था। पीड़ित ने बताया कि

वह लगभग हर रोज इस नए मकान में आता है मगर आज सुबह जब वह अपनी पत्नी और पिता सहित आया और बाहर का ताला तो खोला तो देखा कि अंदर की वायरिंग काटकर सारी की सारी तारें चोर चुरा कर ले जा चुके हैं जबकि ऊपर पड़ा सारा प्लंबरिग का सामान भी चोरों ने चुरा लिया। उन्होंने बताया कि चोरों ने बाहर गेट का ताला नहीं तोड़ा था बल्कि दीवार फांद कर अंदर आए थे इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि चोरों ने रात को ही इस चोरी की वारदात को अंजाम दिया होगा। जितेंद्र नाथ ने बताया कि उनके इसी मकान से 5 महीने पहले ‌ भी चोर वायरिंग और तमाम तारें चुरा कर ले गए थे जबकि 7 महीने पहले यहां से सरिया और अन्य लोहे का सामान भी चोरी हो चुका है यही नहीं कुछ दिन पहले ही बगल के एक घर से भी चोरों ने वायरिंग और तारे चुराई थी। जतिंद्र नाथ ने मांग की कि कॉलोनी में बढ़ रही चोरी की वारदातों को देखते हुए यहां उचित सुरक्षा प्रबंध किए जाएं।