किशोर ने मारी टक्कर तो महिला ने चलवाई गोली फैला दहशत का माहोल

0
310

अमृतसर के मोहकमपुरा चौक में महिला की तरफ से बच्चे के साथ की गई गुंडागर्दी 16 साल का बच्चा रास्ते में जा रहा हो तो अचानक रास्ते में एक्सीडेंट हो गया वही एक्टिवा में आ रही सुषमा शर्मा की तरफ से बच्चे की पहले मारपीट की गई और बाद में उसने अपने बेटे को वहां बुलाया और बेटे ने वहां आकर बच्चे को मारने की धमकियां दी और रिवाल्वर निकालकर गोली भी चलाई जिसके बाद पुलिस को शिकायत की गयी है पुलिस का कहना है कि नौजवान के ऊपर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी
अमृतसर से सुखविंदर कोहली की रिपोर्ट