Site icon Live Bharat

ओवर टेकिंग को लेकर चली गोलियां

एलआईसी कार्यालय बटाला की बैक साइड की रिहाइशी कॉलौनी शाशत्री नगर मेंं देर शाम दो कार सवारों के बीच ओवरटेक को लेकर हुए तकरार में एक कार सवार ने दूसरे की कार पर फायिरंग कर दी। घटनास्थल से मिली प्राथमिक जानकारी के मुताबिक दो कार सवार आगे पीछे आ रहेे थे। दोनों की शाशत्री नगर के पास दो दोनों वाहनों की स्पीड़ औैर ओवरटेक को लेकर तकरार हो गया। दोनों सवार आपस में धुक्का मुक्की होने लगे। एक दूसरे की कारो में टक्कर भी मारी।

Exit mobile version