आओ करे श्री अमृतसर साहिब के दर्शन

0
326

आओ करे श्री अमृतसर साहिब के दर्शन हाल गेट से शुरू गांधी गेट पर खत्म शहर की ऐसी गलियां जिनसे है आप के परिवारों का नाता गलियारा से श्री हरिमन्दिर साहिब के दर्शन शहर के खाने के जहाँ हैं कोहिनूर उन गलियों का सफ़र लुटेरे और चोरों ने चमकाया बनावटी गहनों का कारोबार सोना बाजार की तूती बोलती लेकिन सड़कें हैं टूटी जलेबी किसकी मशहूर और किसके छोले मशहूर, मुलाकात बस चलते-चलते लाइव भारत के सवालों के जवाब लोगों के चेहरे से जाने