Site icon Live Bharat

अर्बन एस्टेट वेलफेयर सोसाइटी (रजि) कपूरथला एवम सिविल होस्पिरेल द्वारा 30 वा कोविड 19 वैक्सीनशन कैंप का आयोजन।

कपूरथला गौरव मढ़िया
अर्बन एस्टेट वेलफेयर सोसाइटी (रजि) कपूरथला एवम सिविल हॉस्पिटल द्वारा गुरुद्वारा साहिब अर्बन एस्टेट में 22 मार्च 2022 को 30वा कोविड 19 वैक्सीनशन कैंप में अर्बन एस्टेट वेलफेयर सोसायटी कपूरथला के प्रधान एडवोकेट अनुज आनंद के ने बताया कि आज के कैम्प में लोगों को कोविशेल्ड की पहली ,दूसरी डोज़ बूस्टर डोज़ और 15 से 17 साल के बच्चों को कोवाक्सिन के पहली व दूसरी डोज़ लगवाईं गई । एडवोकेट अनुज आनंद ने बताया कि अर्बन एस्टेट वेलफेयर सोसाइटी का मिशन है कि कोई भी व्यक्ति अर्बन एस्टेट में वैक्सीनशन लगवाने से वंचित न रह जाए तथा घर के पास वैक्सीनेशन उपलब्ध करवाई जाए।

सोसाइटी के मचासचिव के एस नागरा ने बताया कि ज़िला प्रशासन और सिविल हॉस्पिटल कपूरथला के सहयोग से श्री नीलकंठ मंदिर एवम गुरूद्वरा साहिब अर्बन एस्टेट में अब तक कुल 30 कैम्प लगवाए गए जिनमें कोवाशिल्ड अथवा कोव्वेक्सीन वैक्सीन की पहली दूसरी डोज़ और अब बूस्टर डोज़ लगवाई जा रही है, एडवोकेट अनुज आनंद ने कहा कि सिविल हॉस्पिटल कपूरथाला खास तौर पे डॉ संदीप धवन, डॉ राजीव भगत, डॉ गुरदेव सिंह भट्टी व अन्य डॉक्टरों व स्टाफ ने कोविड महामारी के दौरान लोगों की हर तरह से निष्काम भावना से सहायता की है। के एस नागरा ने बताया कि सोसाइटी के पूर्व प्रधान डॉ रंजीत राय, प्रधान एडवोकेट अनुज आनंद, उप प्रधान राकेश शर्मा, जे एस तोरा ,सीनियर मेम्बर समीर सभरवाल, गुरनाम सिंह, एस एस मठारू विशेष रूप से पिछले कई दिनों से लगातार स्थानीय निवासियों को कोविड-19 की वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित कर रहें है।
सोसाइटी के उप प्रधान राकेश शर्मा ने बताया इन 30 कैम्प में सिविल हॉस्पिटल कपूरथला , सी एच् सी फत्तूधींगा के डॉक्टर तथा उनके स्टाफ और रोटरी क्लब ने पूरा साथ दिया उन्हों ने डॉ संदीप धवन , राजीव पराशर, डॉ गुरदेव भट्टी , डॉ राजीव भगत, का वैक्सीनशन कैम्प लगवाने के लिए धन्यवाद किया।
इन कैम्प में अशोक गुप्ता , डॉ दीपक अरोड़ा,कार्तिक जोशी, सचिन अरोड़ा, हरमन सिंह, अरुण संगर, एडवोकेट हरमनजीत सिंह,बलजीत राय, शरणजीत सिंह वालिया, अमिश कुंद्रा, हरदीप कंग, प्रदीप कंग, सचिन अरोड़ा, एडवोकेट परमजीत कौर खालों, रोहित अरोड़ा,सुनंदन शर्मा,संजय शर्मा और सिक्योरिटी स्टॉफ अर्बन एस्टेट ने भी विशेष योगदान दिया ।

Exit mobile version