हिंदुओं के अपमान के खिलाफ बजरंगदल हिंदुस्तान द्वारा खून से लिखा मांगपत्र*

0
186

स्थानीय शहीदी पार्क में बजरंगदल हिंदुस्तान के राष्ट्रीय अध्यक्ष हितेश भारद्वाज, महासचिव कुलदीप सोनी व राष्ट्रीय कोर कमेटी के चेयरमैन साहिल गुप्ता, महिला विंग की राष्ट्रीय प्रधान सुनीता राणा, पंजाब प्रदेश संगठन मंत्री अश्वनी शर्मा, प्रदेश चेयरमैन, गगन प्लाजा, पंजाब हिंदू सर्व शक्ति दल के राष्ट्रीय प्रधान नवीन महाजन, राष्ट्रीय यूथ प्रधान गौरव मैनी, प्रेम काह्यप, सनातनी टाईगर फोर्स के सोनी अजनाला ने पंजाब में हो रहे हिन्दू देवी देवताओं के अपमान, हिंदुओं के साथ हो रहे भेद भाव के खिलाफ देश के प्रधानमंत्री व राज्य के मुख्य मंत्री के नाम अपने खून से मांगपत्र लिखा कर डिप्टी कमिश्नर मोगा को दिया। इस मौके प्रेसवार्ता करते हुए हितेश भारद्वाज ने कहा की पिछले काफी समय से पंजाब में हिंदुओं के साथ लगातार भेदभाव हो रहा है। उन्होंने कहा कि हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं से खिलवाड़ किया जा रहा है, हिंदुओं नेताओं को धमकियां मिल रही रही हैं, हिंदुओं की हत्याएं हो रही हैं, लूटपाट की घटनाएं हो रही हैं

किसान आंदोलन की आड़ में जानबूझ कर हिंदुओं को निशाना बना कर आंदोलन को धार्मिक रंग दिया जा रहा है। लेकिन बजाए हिंदुओं की सुनवाई के उनके साथ भेदभाव किया जा रहा है। हितेश भारद्वाज ने कहा कि राज्य में हिंदुओं के अर्ध्य भगवान राम का पुतला जलाया गया था लेकिन कुछेक पर कार्यवाही के इलावा अभी तक किसी को गिरफ्तार नही किया गया, जबकि उक्त घटना में चालीस के करीब आरोपी थे। इसी प्रकार शोशल मीडिया पर कई ऐसी घटनाएं हुए जिसमें हिन्दू देवी देवताओं का अपमान किया गया लेकिन हिंदुओं को इंसाफ नही दिया गया, खालिस्तान के नारे लगाते हुए एक दलित नेता को मारने की कोशिश की जाती है लेकिन आरोपी पे से धारा 307 हटा ली जाती है, अब हाल ही में पंजाब पुलिस से सेवानिवृत्त एस पी बजरंगबली का अपमान करता है, हिंदुओं के साथ भेदभाव रखने की बात करता पर अभी रक उस पर कार्यवाही नही होती जैसे कई ऐसे मामले हैं जिससे प्रतीत होता है कि पंजाब के हिंदुओं से भेदभाव हो रहा है, उनके साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है। इस लिए बजरंगदल हिंदुस्तान ने सरकारों को जगाने, इन सब मुद्दों पर एस आई टी बिठा कर जांच करवाने की मांग की है। हितेश भारद्वाज ने बरगाड़ी की घटना पर घटना का हवाला देते हुए कहा कि बरगाड़ी की घटना में तुरंत जांच कमेटियां बिठाई गई थी। लेकिन हिन्दू मुद्दों पर कोई जांच नही की जाती। श्री भारद्वाज ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि इन मुद्दों पर एसआईटी बिठाकर जांच कमेटी जांच नहीं करवाई जाती तो मजबूरन हमें आमरण अनशन के लिए विवश होना पड़ेगा।