फ़िरोज़पुर शहर में पड़ती हाउसिंग बोर्ड कालोनी में उस वक्त हफड़ा दफड़ी मच गई, जब अचानक पुरानी ठहरीं कारों को आग लग गई। स्थानिक कालोनी निवासियों का कहना है कि उनको अचानक ही पता लगा कि पुरानी ठहरीं कारों को आग लगी है। मौके पर मौजूद मोहल्ला निवासियों ने बताया कि उन्होंने जब अचानक देखा कि पुरानी कारों को आग लग गई है तो वह एकदम हैरान रह गए।मोहल्ला निवासियों ने बताया कि यह आग किसी शरारती अनसर की तरफ से लगाई जा सकती है परंतु किसी ने देखा नही अब तक और न ही शिनाख़्त की जा सकी
इस मौके फायर ब्रिगेड आधिकारियों का कहना था कि उनको जैसे ही आग लगने का पता चला वह अपनी तीन आग बुझाऊ फायर ब्रिगेड गाड़ीयाँ लेकर आग बुझने के लिए यतनशील हो गए। आग लगने के कारणों के बारे में पूछे जाने पर आधिकारियों ने बताया कि वह पहला कार्य आग पर काबू पाने के लिए काम कर रहे हैं। हाउसिंग बोर्ड फ़िरोज़पुर में लगी आग के साथ माली तौर पर बड़ा नुक्सान हुआ है, परंतु जानी नुक्सान होने से बच गया है। इस का मोहल्ला निवासियों की तरफ से शुकरिया मनाया जा रहा है। फ़िरोज़पुर शहर अंदर अचानक पुरानी ठहरीं गाड़ीयाँ को आग लगाऐ जाने का बड़ा अंदेशा ज़ाहिर किया जा रहा है। शहरवासी पूरी तरह से सहमे हुए हैं।