“हर काम देश के नाम” भारतीय सेना का कोविड योद्धाओं को सलाम

0
327

“हर काम देश के नाम” बैनर तले भारतीय सेना की वज्र कोर के “पैंथर डिवीजन” द्वारा ‘लाईव बैंड कांसर्ट’ का आयोजन किया गया।
 
अमृतसर (पंजाब): कोरोना वायरस की घातक महामारी के विरुद्ध साहसपूर्ण रूप से लड़ाई लड़ रहे अमृतसर के कोविड योद्धाओं को सम्मानित करने के लिए आज अमृतसर के किला गोबिंदगढ़ में भारतीय सेना की वज्र कोर के पैंथर डिवीजन द्वारा एक ‘लाईव बैंड कांसर्ट’ का आयोजन किया गया I  सेना मुख्यालय के दिशानिर्देशों के अनुसार देश भर में कोविड योद्धाओं को सम्मानित करने के लिए स्वतंत्रता दिवस 2020 समारोहों के एक हिस्से के तौर पर सम्मान समारोह आयोजित किये जा रहे हैं I


 
समारोह के दौरान, पेंथर डिवीजन के मेजर जनरल विक्रम सिंह, जनरल ऑफिसर कमांडिंग ने कोविड योद्धाओं को सम्मानित किया। जिसमें पंजाब पुलिस के गणमान्य व्यक्ति, चिकित्सा विभाग के कर्मचारी और अमृतसर के प्रमुख शिक्षण संस्थानों के उच्च अधिकारी शामिल थे ।


 
इस अवसर पर कोविड योद्धाओं की उपस्थिति में किला गोबिंदगढ़ में सेना पाईप बैंड और ब्रास बैंड ने प्रदर्शन किया I  उन्होंने अपने शानदार प्रदर्शन से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया I  दोनों बैंडों ने थीम को ध्यान में रखते हुए प्रसिद्ध देशभक्ति के गीतों की धुन बजाई I  पाईप बैंड और ब्रास बैंड ने बहुत ही सुन्दर जुगलबंदी भी प्रस्तुत की I