Site icon Live Bharat

हरिद्वार में आसमानी बिजली गिरने से हर की पौड़ी हुई क्षतिग्रस्त

उत्तराखंड (हरिद्वार):- आज सुबह तेज़ बारिश के दौरान आसमानी बिजली गिरने से हरिद्वार के गंगा घाट हर की पौड़ी काफी क्षतिग्रस्त हो गयी जानकारी मुताबिक किसी भी तरह का कोई जान माल का नुकसान नहीं हुआ है वही दूसरी और रुड़की शहर में तेज़ बारिश के कारण सड़के पानी से डूब गयी पानी इतना भर गया था की सड़क से गुजरने वाले राहगीरों की कमर तब पानी था

Exit mobile version