स्त्री जागृति मंच की तरफ से हरियाणा की खट्टर सरकार का पुतला फूंका गया,

0
228

स्त्री जागृति मंच की तरफ से हरियाणा की खट्टर सरकार का पुतला फूंका गया, मामला मजदूर लीडर नोदीप कौर को गिरफ्तार करने का,
प्रदर्शन कर रहे स्त्री जागृति मंच की जर्नल सेक्ट्री रमनदीप कौर ने बताया कि गत 12 जनवरी को किसान आंदोलन के चलते मजदूरों की नेता नोदीप कौर को गिरफ्तार किया गया। उसको मानसिक तथा शारीरिक प्रताड़ित किया गया।इस मामले में सीधे-सीधे हरियाणा की खट्टर सरकार जिम्मेवार है। रमनदीप कौर ने बताया कि अगर इस गिरफ्तारी को के सामने आंदोलन सेना भी जोड़ा जाए तो सरकार द्वारा जो मजदूरों के खिलाफ चार लेबर कोर्ट कानून बनाए गए हैं। आने वाले समय में अगर मजदूर भी आंदोलन करने की सोचें तो सरकार उससे पहले उन्हें कुचल दें। इसलिए मजदूर नेता नवदीप कौर की गिरफ्तारी हुई। रमनदीप कौर ने बता मोदी सरकार द्वारा लोगों के लिए बनाई नीतियां के खिलाफ लोग लामबंद हो रहे हैं। और जल्द मोदी सरकार के खिलाफ एक बड़ी लहर पंजाब से उठेगी।