Site icon Live Bharat

स्कूल लाइब्रेरियन के पदों के लिए परीक्षा 18 जुलाई को: रमन बहल

स्कूल लाइब्रेरियन के पदों के लिए परीक्षा 18 जुलाई को: रमन बहल

स्कूल लाइब्रेरियन के पदों के लिए परीक्षा 18 जुलाई को: रमन बहल

पंजाब सरकार के कार्यालय डायरैक्टर शिक्षा विभाग (सै.शि.) में स्कूल लाइब्रेरियन के पदों के लिए परीक्षा 18 जुलाई को ली जाएगी। यह जानकारी अधीनस्थ सेवाएं चयन बोर्ड पंजाब के चेयरमैन श्री रमन बहल ने आज यहाँ दी।
स्कूल लाइब्रेरियन के पदों के लिए परीक्षा 18 जुलाई को: रमन बहल
चेयरमैन श्री बहल ने विस्तार में जानकारी देते हुए बताया कि पंजाब सरकार के शिक्षा विभाग (सै.शि.) में स्कूल लाइब्रेरियन के पदों के लिए परीक्षा 18 जुलाई को लेने सम्बन्धी तैयारी मुकम्मल कर ली गई है। लिखित परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों के काऊंसलिंग के दौरान शैक्षिक दस्तावेज़ चैक करने के उपरांत योग्य पाए जाने वाले उम्मीदवारों की सिफारिशें विभाग को नियुक्ति पत्र जारी करने हेतु कर दी जाएंगी।
श्री बहल ने बताया कि कैप्टन अमरिन्दर सिंह की सरकार की निष्पक्षता, पारदर्शिता और घर-घर रोजग़ार की नीति पर पहरा देते हुए बोर्ड द्वारा परीक्षा में आधुनिक तकनीक जैसे जैमर, बायोमैट्रिक, वीडियोग्राफी आदि की मदद ली जाएगी और भर्ती केवल मैरिट के आधार पर ही की जाएगी।
Exit mobile version