स्कूल प्रशासन द्वारा नाजायज फीस बटोरी जा रही है :अभिभावक

0
237

स्कूल प्रशासन द्वारा नाजायज फीस बटोर ना जारी मोगा पंजाब
आज मोगा पंजाब 23 दिसंबर थाना साउथ सिटी अंतर्गत एक निजी स्कूल के आगे धरना प्रदर्शन अभिभावकों द्वारा जारी कर दिया गया
अभिभावकों से जानकारी ली तो पता चला स्कूल प्रशासन द्वारा दुर्व्यवहार और स्कूल फीस जोकि लॉक डाउन की की भी वसूली के लिए बात कही
मीडिया से बात करते हुए स्कूल के प्रिंसिपल ने दुर्व्यवहार करने की घटना को नकारते हुए कहा कि हम सिर्फ हाईकोर्ट के आदेश अनुसार ही फीस ले रहे हैं