सेवाहि धर्म जन कल्याण ने मदर डे पर रखा श्री रामायण का पाठ महिलाओं प्रति अपराध खत्म करने के लिए किया हवन राष्ट्रपति से सम्मान पाने वाली स्वराज ग्रोवर ने महिला शक्ति को दिया अधिकार का मंच उत्तर प्रदेश कल्याण परिषद के साथ-साथ इलाके के पार्षद लाडो पहलवान थे खास महिला शक्ति को दिया सम्मान, प्रभु के भंडारे में जुटे शहर के गणमान्य मजहब भुला हर कोई पहुंचा , मिलकर उतारी प्रभु की आरती