सी सी टी वी ने पकड़वाया मोटरसाइकिल चोर

0
222

सी सी टी वी ने पकड़वाया मोटरसाइकिल चोर एक और मोटरसाइकिल चोर सीसीटीवी फुटेज के आधार पहचाना गया और पुलिस ने उसे धर दबोचा। पूछताछ के बाद पुलिस ने उससे दो और चोरी के मोटरसाइकिल भी बरामद किए हैं। थाना सिटी प्रभारी जबरजीत सिंह ने बताया कि 6 दिसंबर को ‌ बब्बेहाली निवासी लखबीर सिंह जो मान कौर सिंह में टायरों को पंक्चर लगाने का काम करता है ने पुलिस को शिकायत की थी कि उसका मोटरसाइकिल किसी ने चुरा लिया है। आसपास के कैमरे खंगालने पर पता चला कि मोटरसाइकिल प्रेम नगर में किराए पर रहने वाले सन्नी मसीह द्वारा चोरी किया गया है। आज पुलिस ने उसे गुरु नानक पार्क के नजदीक से गिरफ्तार कर लिया हालांकि आगे की तफ्तीश जारी है देखते हैं