सिकंदराबाद पुलिस 7 जुआरियों को जुआ खेलते हुए किया गिरफ्तार

0
374

बुलंदशहर सिकंदराबाद पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चंदेरू ग्राम पंचायत की पानी की टंकी के पास जुआ खेलते हुए 7 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। एस आई उजेन्द्र सिंह ने बताया कि जुआ खेलते हुए ताश की गड्डी सहित आरिफ पुत्र नासिर निवासी नरोरा कोतवाली देहात बुलंदशहर, इमरान पुत्र इरबाल निवासी भूड़ कोतवाली बुलंदशहर , इमारान पुत्र सरीफ निवासी चंदेरू बुलंदशहर, इदरीश पुत्र जहीर निवासी नरोरा बुलंदशहर, असलम पुत्र अब्दुल रफऊ निवासी चंदेरू सिकंदराबाद बुलंदशहर, मोहम्मद परवेज पुत्र नवाब निवासी भूड़ बुलंदशहर, अहमद सलाम उर्फ मुल्ला सलाम पुत्र हकीम अहमद निवासी चंदेरू सिकंदराबाद बुलंदशहर को हजारों की नगदी सहित गिरफ्तार किया है। तथा सक्षम धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है। सिकंदराबाद पुलिस 7 जुआरियों को जुआ खेलते हुए किया गिरफ्तार

बुलन्दशहर से मोहम्मद ज़मान लाइव भारत